आबूरोड सदर पुलिस की वाहनों से डीजल चोरी पर कार्रवाई
- दो वाहनों और 75 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार 4 आरोपी
आबूरोड (सिरोही)
आबूरोड सदर पुलिस ने वाहनों से डीजल चुराकर अवैध तरीके से बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लीटर डीजल के साथ चार जनों गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध डीजल चुराकर बेचने वालों में हडकम्प मच गया है। गुजरात के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमत अधिक होने से ये अवैध कारोबार लगातार पनप रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डीजल निकालने के पाइप, डीजल व ट्रेलर-पॉकलेन को जब्त किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read Article : इकबालगढ़ में कांस्टेबल की हत्या कर बैंक डकैती को दिया था अंजाम, 38 साल बाद गुजरात एसओजी के हत्थे चढ़ा
Read Article : इकबालगढ़ में कांस्टेबल की हत्या कर बैंक डकैती को दिया था अंजाम, 38 साल बाद गुजरात एसओजी के हत्थे चढ़ा
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी आनंदकुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने हाइवे से देलदर जा रहे मार्ग पर दबिश देकर मौके पर दबिश देकर ट्रेलर में पोकलेन मशीन से डीजल निकाल रहे चार दो जनों को पकड़ा। मौके पर मौजूद दो अन्य आरोपी डीजल अवैध तरीके से बेचने की नीयत से खरीद रहे थे। पुलिस ने ट्रैलर के चालक अजमेर के श्रीनगर नगर निवासी प्रवीण जाट व ऑपरेटर बिहार के खेरी थाना नटवरी निवासी आसुसिंह राजपूत, किवरली निवासी मोहनलाल व जोधाराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास प्लास्टिक का एक कैन 35 लीटर का व 20-20 लीटर के दो केन, प्लास्टिक की डीजल निकालने की पाइप बरामद की गई।
अवैध ईंधन बिक्री का खेल, पेट्रोल पंप संचालकों को पहुंचा रहे नुकसान
सिरोही जिला गुजरात सीमा से सटा जिला है। ऐसे में राजस्थान व गुजरात सीमा को जोड़ने वालेआबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर कुछ किलोमीटर की दूरी में ही डीजल व पेट्रोल के दामों में 8-10 रुपए का अंतर हो जाता है। नतीजतन यहां गुजरात से वाहनों में तेल भरकर यहां पेट्रोल पंप की कीमत से भी कम दाम मे बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। अवैध बिक्री के इस कारोबार का सीधा असर पेट्रोल पंप की आय पर पड़ता है।जिसकी पूर्व में भी पेट्रोल पंप संचालक पुलिस व प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं। पिछले कुछ वर्ष में कई पम्प नुकसान के कारण बंद हो चुके हैं।
Keywords :
crime news, sirohi, aburoad, sadar police aburoad, diesel theft, poclain, arbudanchal news, seema sirohi
Keywords :
crime news, sirohi, aburoad, sadar police aburoad, diesel theft, poclain, arbudanchal news, seema sirohi
देखे विडियो :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment