इकबालगढ़ में कांस्टेबल की हत्या कर बैंक डकैती को दिया था अंजाम, 38 साल बाद गुजरात एसओजी के हत्थे चढ़ा - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

इकबालगढ़ में कांस्टेबल की हत्या कर बैंक डकैती को दिया था अंजाम, 38 साल बाद गुजरात एसओजी के हत्थे चढ़ा

पालनपुर एसओजी ने 38 वर्ष पुराने बैंक डकैती व हत्या के मामले में बाड़मेर सेमुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार 



- बाड़मेर के गडऱा क्षेत्र से गिरफ्तार 67 वर्षीय मुख्य आरोपी शक्तिदान 

इकबालगढ़ में बैंक डकैती व हत्या के मामले में 38 साल से फरार आरोपी शक्तिदान
बाड़मेर जिले से पालनपुर एसओजी ने गिरफ्तार किया इकबालगढ़ में बैंक डकैती व हत्या का आरोपी।


सिरोही-आबूरोड



वर्ष-1982 ... जगह गुजरात के बनासकांठा जिले के गुजरात और राजस्थान सीमा से सटा अमीरगढ़ थाना क्षेत्र का इकबालगढ़ गांव ... चार डकैत आये बैंक पर धावा बोला। कांस्टेबल की हत्या कर करीब डेढ़ लाख रुपया लूटकर फरार हो गए।
 

आप सोच रहे होंगे 38 साल पुरानी इस वारदात का जिक्र आज इसलिए हो रहा है, क्योंकि वारदात को अंजाम देने वाले डकैतों में मुख्य आरोपी शक्तिदान पुलिस की गिरफ्त से 38 साल तक फरार था। कुख्यात वांटेड आरोपी शक्तिदान को शुक्रवार सुबह पालनपुर एसओजी और एलसीबी टीम ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के गढरा रोड थानाक्षेत्र के बिजावल गांव से धर दबोचा। टीम ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए कार्रवाई को अंजाम दिया। जब ग्रामीणों ने शक्तिदान के अपहरण की पुलिस को सूचना दी तो स्थानीय पुलिस को पूरा प्रकरण समझ आया।



इकबालगढ़ एसबीआई बैंक शाखा


जानकारी के मुताबिक वर्ष 1982 में कुछ डकैतों ने अमीरगढ़ थानाक्षेत्र के इकबालगढ़ स्थित एसबीआई बैंक में घुसकर कार्मिकों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान कांस्टेबल शिवदत्त शर्मा के रोकने का प्रयास करने पर डकैतों ने उसके सिर पर बंदूक से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी बैंक से करीब 1 लाख 32 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शक्तिदान सिंह को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी की जगह-जगह दबिश देकर तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया। जिसके बाद उसे वांछित घोषित कर दिया गया। पालनपुर एसओजी व एसओजी टीम को 38 वर्ष पुराने इस डकैती व हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी के बाड़मेर में होने की सूचना पर करीब 10 दिनों से तलाश की जा रही थी। आरोपी के गडरारोड क्षेत्र के बिजावल गांव में होने की सूचना पर शुक्रवार सुबह दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।


67 वर्षीय शक्तिदान पर 3 हत्या के मामले दर्ज

आरोपी शक्तिदान पर बाड़मेर में 8 मामले दर्ज थे। जिनका स्थानीय पुलिस निस्तारण कर चुकी है। वहीं गुजरात में इस बैंक डकैती के अलावा 
67 वर्षीय आरोपी शक्तिदान पर तीन हत्या मामले दर्ज है।  



देखे वीडियो :
 




keywords :

iqbalgarh sbi branch, bank robbery, constable murder case, banaskantha, amirgarh, iqbalgarh, rajasthan, barmer, crime, arbudanchal news

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages