आबू के मुख पर विराजमान मां चामुंडा के इस प्राचीन मंदिर में बनी है 22 किलोमीटर लंबी गुफा - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

आबू के मुख पर विराजमान मां चामुंडा के इस प्राचीन मंदिर में बनी है 22 किलोमीटर लंबी गुफा

मुखरी माता मंदिर


आबूरोड @ अर्बुदांचल : इन दिनों नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की घर-घर में श्रद्धा के साथ पूजा की जा रही है. देशभर में मां दुर्गा के कई रूपों में स्थापित मंदिरों का अपना एक अलग महत्व है. जिले के माउंट आबू की पहाड़ियों के मुख पर विराजमान चामुंडा माता के मंदिर.

मुखरी माता मंदिर


माउंट आबू की पहाड़ियों के मुख पर विराजमान होने के कारण ये मंदिर मुखरी माता मंदिर के रूप में पहचाना जाता है. 33 कोटि देवी-देवताओं व ऋषि मुनियों की तपोस्थलि माने जाने वाले आबू के पहाडों की तलहटी स्थित मुखरी माता का प्राचीन मंदिर क्षेत्र में काफी विख्यात है. अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों में से तलहटी स्थित पहाड़ी पर बने इस मंदिर की एक और विशेषता ये भी है कि यहां एक मोर-मोरनी के जोड़े ने भी मंदिर परिसर में जप-तप कर अपने शरीर को एक साथ त्यागा था. जिसके बाद यहां उन्हें समाधि देकर उनका मंदिर बनवाया गया था. स्थानीय मान्यताओं के अनुसार मंदिर में शाम ढलते ही हर रोज एक मोर-मोरनी का जोड़ा आकर रात्रि विश्राम के बाद सवेरे चला जाता था. एक दिन दोनों मोर मोरनी मृत अवस्था में पड़े मिले. जब मंदिर के पुजारी ने इसकी जानकारी अपने गुरु को दी, तो उन्होंने बताया कि ये दोनों मोर मोरनी एक समय में बहुत बडे तपस्वी थे. दोनो की इच्छा थी कि हमारे अंतिम समय मां चामुण्डा के अवतार मुखरीमाता मंदिर में व्यतित हो. जिस पर मंदिर के सेवक सीताराम महाराज ने मोर-मोरनी की समाधि उसी स्थान पर बनवा दी. इस दिन से यहां हर वर्ष मेला भी भरता है. 


मुखरी माता मंदिर


22 किलोमीटर लम्बी गुफा : 

माउंट आबू के अर्बुदादेवी के पास निकलती है मंदिर में माताजी की प्रतिमा के पास ही एक गुफा है, जो करीब 22 किलोमीटर लंबी है. ये गुफा माउंट आबू के अर्बुदा देवी के पास निकलती है. अब सुरक्षा की दृष्टि से इस गुफा पर ताला लगाकर रखा जाता है. मंदिर के ऊपर ही आबू की पहाड़ी की एक बड़ी शिला है, जिसके नीचे मुख्य मंदिर है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages