- कोरोना लॉकडाउन में बेपटरी हुए माउन्ट आबू के पर्यटन व्यवसाय के धीरे धीरे पटरी पर आने की उम्मीद
कोरोना लॉकडाउन के बाद माउंट आबू में बदले मौसम का आनंद लेते पर्यटक। |
माउंट आबू - सिरोही
राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले पर्वतीय पर्यटक स्थल माउन्ट आबू में गत 4 माह से कोरोना का कहर इस कदर बरपा की पर्यटकों से गुलजार रहने वाली माउंट आबू की सड़कें सुनसान हो गई थी। अब माउंट आबू में सावन माह में बारिश के साथ मौसम के करवट लेने के बाद पर्यटक भी अर्बुदांचल की तरफ खींचे चले आ रहे हैं। अरावली की वादियों के इस मनभावन नजारे का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक गुजरात समेत कई राज्यों से पहुंच रहे हैं। माउन्ट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील के आसपास कोरोना संक्रमण के चलते कुछ पर्यटकों ने मौसम का आनंद लिया।
वही आवागमन करने वाले राहगीर व वाहन चालकों को वादियों में छाई धुंध के बीच वाहनों को अपनी लाइट ऑन कर आवाजाही करनी पड़ी। वाहन चालकों के लिए पहाड़ों में छाई धुंध परेशानी का सबब बन गई है। शयक्रवार रात्रि से रुक रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है। माउन्ट आबू के अलावा आबूरोड व आसपास के इलाकों में शनिवाररात्रि तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। वादियां बदले मौसम के चलते सुहावने मौसम के बीच जहां हरी-भरी नजर देखने को मिली। लोगों को दोपहर की गर्मी व उमस से राहत भी मिली
कोरोना की गाइडलाइन की पालना पर दे रहे ध्यान
इस बदलते वातावरण में लोगों ने एवं सैलानियों ने चाय की चुस्कीयों के साथ में मौसम का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं होटल्स आदि स्थानों पर कोरोना वायरस से बचाव की भी पुख्ता व्यवस्था नजर आ रही है। होटल संचालक पर्यटकों से भी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे है। होटल में प्रवेश से पहले हैंड वॉश व सेनेटाइजर का प्रयोग करवाया जा रहा है। वहीं चेकआउट के बाद कमरों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
keywords :
Mount abu, rainy season in mount abu, sirohi, nakki lake, Arbudanchal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment