माउंट आबू के सेंट मेरी रोड स्थित होटल में की गई कार्रवाई
अर्बुदांचल की पहाडिय़ों में बसी पर्यटन नगरी में वादियों का लुत्फ उठाने के साथ ही जुआं सट्टा पर दांव लगाने का कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है।
- लाखों की राशि दांव पर लगाकर खेल रहे थे जुआ- गिरफ्तार जुआरियों में अहमदाबाद, महेसाणा, बनासकांठा, जालोर व सिरोही के लोग शामिल
माउंट आबू में पुलिस ने 7.81 लाख का जुआ खेलते 22 जुआरियों को किया गिरफ्तार |
माउंट आबू सिरोही
राजस्थान के सिरोही जिले में अर्बुदांचल की पहाडिय़ों में बसी पर्यटन नगरी माउंट आबू में वादियों का लुत्फ उठाने के साथ ही जुआं सट्टा पर दांव लगाने का कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही पूजा अवाना की ओर से जिले में जुआ सट्टा व वाछिंत अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू व वृताधिकारी आबुपर्वत प्रवीणकुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी माउंट आबू अचलसिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात्रि मुखबीर से मिली सूचना पर सेंट मेरी रोड स्थित होटल लाशा में ताश पत्तों पर रुपए का दाव लगाकर 15-20 लोग जुआ खेल रहे थे। जिस पर थानाधिकारी मय टीम ने होटल पर दबिश देकर ताश पत्तों पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 22 जनों को पकड़ा। जुआरी ताश के पत्तों पर रुपए दांव पर लगाकर खेलते पाए गए। जिस पर आरोपियों के कब्जे से जुआ सामग्री ताश के पते व 2 लाख 63 हजार रुपए दांव पर लगाई गई राशि व 5 लाख 18 हजार 870 रुपए के टोकन भी मिले। आरोपियों के पास 25 मोबाईल व 5 लक्जरी गाडिय़ा भी जब्त की गई।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में कल्पेश प्रजापति निवासी गोजारिया तह. गोजारिया जिला मेहसाणा, परिमल वाढेर निवासी रानूजा रोड सन्तोष पार्क-3 राजकोट, केतन भाई पटेल पेशा व्यापार निवासी गोजारिया तह. मेहसाणा जिला मेहसाणा, किरण पटेल निवासी शक्ति विजय सोसायटी कलोल गांधीनगर(गुज.), धर्मा रणावसिया निवासी रिलायंस पम्प के पास अम्बा्जी पालनपुर(गुज.), अजय पटेल निवासी लाधनज तह. मेहसाणा जिला महेसाण(गुज.), नकुभाई यादव निवासी भाटीया तह. जामकल्यापणपुर जिला देवभूमि द्वारका(गुज.), दिनेश जैन निवासी सी-9 अमरापाली शाहीबाग अहमदाबाद(गुज.), नितिन भाई सोलंकी निवासी दियोदर बनासकांठा(गुज.)हाल उमीयानगर डीसा(गुज.), दिनेश गोस्वाीमी निवासी बिकनबास पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालौर, मेमण यासीन निवासी दियोदर तह. दियोदर पुलिस थाना दियोदर जिला बनासकांठा(गुज.), महेन्द्रकुमार परमार निवासी दियोदर पुलिस थाना दियोदर जिला बनासकांठा (गुज.), प्रिंस राजपूत(वाघेला) निवासी ई-34 अक्षरधाम बंग्लोर विभाग-2 बोपल अहमदाबाद (गुज.), शंकरलाल पटेल निवासी ईन्टालीखेडा तह. सलूम्बार पुलिस थाना झल्लाजरा जिला उदयपुर, यतीन घनश्याम सिंह राजपूत निवासी पालडी तह. दशकोई पुलिस थाना अस्लाघली जिला अहमदाबाद(गुज.), साकिर भाई निवासी पाथावाडा तह. दातीवाडा पुलिस थाना पाथावाडा जिला बनासकांठा(गुज.), लक्ष्मण मेघवाल निवासी भाटराम तह. धानेरा पुलिस थाना बापला जिला बनासकांठा(गुज.), ओलाराम मेघवाल निवासी मोहब्बत नगर पुलिस थाना कालन्द्री जिला सिरोही (राज.), राहुल मेघवाल निवासी मोहब्बत नगर पुलिस थाना कालन्द्री जिला सिरोही, मखनाराम मेघवाल निवासी जावाल पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही, अमरभारती गोस्वामी निवासी सान्दूहर तह. भीनमाल पुलिस थाना रामसीन जिला जालौर, केतन सुथार निवासी अकोला रोड हर्षिद नगर सोसायटी घर नं. 2 पालनपुर पुलिस थाना पश्चिम पालनपुर(गुज.)
इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
माउंट आबू थाने से एसएचओ अचल सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रतापसिंह, हैड कांस्टेबल फुलाराम, सतीशचंद, जिले सिंह, राजवीर सिंह, विक्रम भारती, दिलसुख, दलाराम व समुंद्र सिंह शामिल थे।
देखे वीडियो :
Keywords :
Arbudanchal news, Crime, Aburoad, mount abu, rajasthan, gujarat, gambling, sirohi crime news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment