सीविल एविएशन राजस्थान व गुजरात की टीम ने किया मानपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण
मानपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण पहुंची गुजरात सीविल एविएशन की टीम। |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत देश की 100 हवाई पट्टियों को नियमित उड़ान के लिए विकसित किया जाना प्रस्तावित
सिरोही - आबूरोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट देश की 100 हवाई पट्टियों को विकसित करने को लेकर मंगलवार को सीविल एविएशन राजस्थान (civil aviation department) व गुजरात एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (airport aurthority of india) की दो टीमों ने सिरोही जिले (sirohi district) की मानपुर हवाई पट्टी (manpur air strip) का निरीक्षण किया। हवाई पट्टी के अपग्रेडेशन की योजना के तहत टीमों ने हवाई पट्टी का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपकों बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत देश की 100 हवाई पट्टियों को नियमित उड़ान के लिए विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इस सूची में जिले की मानपुर हवाई पट्टी भी शामिल है। मंगलवार को एक प्लेन में राजस्थान सीविल एविएशन डिपार्टमेंट के केसरीसिंह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के डायरेक्टर एवं अन्य प्लेन में गुजरात नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक चौहान व अधिकारियों की टीम मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे। यहां अधिकारियों ने हवाई पट्टी की स्थिति, उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरसी बराड़ा के साथ हवाई पटट्ी की आवश्यक जानकारी ली गई। टीम ने हवाई पट्टी पर रात्रिकालीन प्लेन लेंडिंग व्यवस्था, स्ट्रीप की चौड़ाई बढ़ाने आदि पर चर्चा की गई। शहर थानाधिकारी अनिलकुमार विश्नोई व कई अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
एक नजर मानपुर हवाई पट्टी पर :
जिले की मानपुर हवाई पट्टी की बात करें तो पर्यटन व धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। प्रदेश के शिमला कहे जाने वाले एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू (mount abu) , देश के 51 शक्तिपीठ में से एक गुजरात के अम्बाजी मंदिर (ambaji temple) एवं जैन तीर्थ स्थल पावापुरी (pavapuri jain temple) नजदीक होने से मानपुर हवाई पट्टी का अपग्रेड होना आवश्यक है। आबूरोड में ब्रह्माकुमारीज (brahmakumaris) का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय होने से सालभर देश विदेश से अनुयायी पहुंचते हैं। ऐसे में यहां ट्रेफिक की कमी नहीं होगी। नियमित हवाई यात्रा शुरू होने से जिलेवासियों समेत जालोर जिले के लोगों को भी हवाई यात्रा सुलभ हो सकेगी।
इस आर्टिकल की प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
TAG :
civil aviation rajasthan, civil aviation gujarat, manpur air strip, sirohi, arbudanchal news, aburoad, sirohi, 100 air strip devlopment, air strip upgradation, ambaji temple, pavapuri jain temple, brahmakumaris
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment