लॉकडाउन में खून का रिश्ता निभा रहे रक्तवीरों के जज्बे को सलाम - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

लॉकडाउन में खून का रिश्ता निभा रहे रक्तवीरों के जज्बे को सलाम


- रक्त की कमी का पता लगते ही बिना किसी सोच विचार के मदद के लिए पहुंच जाते हैं ये रक्तवीर


सिरोही - आबूरोड



एक वक्त था जब खून के रिश्ते को सबसे करीब समझा जाता था, लेकिन देश मे लॉकडाउन की घड़ी में जहां अपने ही दूर है, वहां बिना किसी रिश्ते के शहर के कुछ युवा खून की कमी को दूर कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। जरूरतमंदों को रक्तदान करके अपनी अलग पहचान बनाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप शौर्य रक्तमित्र इसी उद्देश्य से बना है। इसके अलावा शहर के शिवसेना, श्री राम सेना समेत कई संगठन व तलहटी क्षेत्र के वाशिंदे मुसीबत की घड़ी में लोगों को रक्त का दान कर जीवन रक्षक बन रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते एक तरफ हर कोई घरों में कैद है, दूसरी तरफ ये युवा जीवन की परवाह किये बिना दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान कर रहे हैं। इन युवा रक्तवीरों के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।



शौर्य रक्त मित्र ग्रुप के सदस्य आकाश माली को जैसे ही एक मरीज के ब्लड की जरूरत होने की सूचना मिली। तुरंत अपने रक्तमित्र ग्रुप के सदस्य चेतन चौहान ने रक्तदान करके मानव धर्म निभाया। ग्रुप सदस्य आकाश माली ने बताया कि ग्रुप के जरिए रोजाना 1 या 2 यूनिट रक्तदान करवाया जा रहा है। ग्रुप संचालक रवी शर्मा बताते हैं कि एक छोटी सी फल के साथ शुरू हुआ यह समूह कई गरीबो और जरूरतमन्दों को खून मुहैया करवाकर मानवता का फर्ज निभा रहा है।


कोरोना महामारी के चलते 25 यूनिट का रक्तदान किया

लॉकडाउन की वजह से ब्लड डोनेशन में कमी आने के कारण तलहटी क्षेत्र के युवाओं ने कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए रक्तदान किया। कोरोना वॉरियर पटवारी महावीर सिंह देवड़ा, ठेकेदार विरेन्द्र भाई महतो, उमरणी वार्डपंच गणेश बंजारा, माधोसिंह, स्वरूप सिंह, विशाल भाई, पुनाराम माली, शिवम, छगन भाई कोली, अजय चौधरी, गोपाल सिंह, थानसिंह राव, पीराराम देवासी, सुरेंद्र सिंह राव, भूपेंद्र बंजारा, उमेश बंजारा, कैलाश माली, विजय भाई, भूपेंद्र भाई  समेत सभी युवाओ ने 25 रक्तदान किया।



7 वर्षीय बच्ची की रक्तदान कर बचाई जान

आबूरोड सरकारी अस्पताल में एक 7 वर्षीय बच्ची की रक्त की कमी के कारण स्थिति गम्भीर होने की सूचना मिलने पर शिवसेना के नगर उपप्रमुख ताराराम राणा ने शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल को फोन पर सूचना दी। मौके पर रवि सिसोदिया ने ब्लड देकर रक्त की कमी को पूरा कर बच्ची की जान बचाई।




श्रीराम सेना के कार्यकर्ता रक्तदान को तत्पर

श्रीराम सेना के कार्यकर्ता जैसी ही किसी व्यक्ति को ब्लड की जरूरत होने की सूचना मिलती है, तुरन्त कार्यकर्ता उनकी मदद करने में जुट जाते हैं। संगठन के कार्यकर्ता रौनक कुमार दने आबूरोड के सरकारी अस्पताल में अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष भावेश सिंदल की उपस्थिति में रक्तदान कर मदद की। लॉकडाउन के बावजूद जरूरतमंद परिवार को ब्लड की कमी पूरी होने पर परिवार ने श्रीराम सेना का आभार जताया।





TAG :


#ARBUDANCHAL #ABUROAD #SIROHI #MOUNTABU #BLOOD #DONATION 


2 टिप्‍पणियां:

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages