रेवदर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके नीरज डांगी पहुंचेंगे राज्यसभा ... आंकड़ो में पास, अब किस्मत का फैसला 19 को - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

बुधवार, 17 जून 2020

रेवदर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके नीरज डांगी पहुंचेंगे राज्यसभा ... आंकड़ो में पास, अब किस्मत का फैसला 19 को


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन व तीन दिन अखंड ज्योत प्रज्वलित कर की डांगी की जीत की कामना 


नीरज डांगी के राज्यसभा विजयी होने के लिए हवन में आहुति देते कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रत्याशी नीरज डांगी की राज्यसभा जीत के लिए हवन में आहुति देते कार्यकर्ता।







सिरोही - आबूरोड 

जिले की रेवदर विधानसभा से दो बार व पाली जिले की देसूरी विधानसभा से एक बार चुनाव लड़ चुके कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज डांगी को कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा भेजने की पूरी तैयारियां कर ली है। विधानसभा चुनावों में डांगी की किस्मत उनका साथ नहीं दे सकी, लेकिन इस बार कांग्रेस विधायकों के आंकड़ों का गणित डांगी की जीत की तरफ इशारा कर रहा है। आगामी 19 जून को राज्यसभा चुनाव के मतदान के बाद किस्मत का पिटारा खुलेगा। कांग्रेस की ओर से अपने 108 विधायकों की जयपुर स्थित रिसॉर्ट में बाड़ाबंदी कर सभी को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कांग्रेस दोनों सीटों पर अपनी जीत हासिल कर सके। वहीं भाजपा भी कांग्रेस में आपसी कलह को आधार बनाकर दोनों प्रत्याशियों की जीत के रास्ते खोज रही है। आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल भाजपा के पास अपना एक प्रत्याशी विजयी बनाने जितने ही विधायक है। 



कांग्रेस राज्यसभा प्रत्याशी नीरज डांगी
कांग्रेस राज्यसभा प्रत्याशी नीरज डांगी 



उधर, जिले के रेवदर विधानसभा क्षेत्र में डांगी समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आबूरोड में अपने स्तर पर ही डांगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, पूर्व नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जेपीसिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत, पार्षद मोहम्मद असलम, सुमित जोशी, सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावड़ा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने अखंड ज्योत प्रज्वलित की। साथ ही ग्यारह लाख आहूतियों का विजयश्री हवन आयोजित किया। 



TAG : 

Rajyasabha election 2020, bjp, congress, rajasthan rajyasabha, congress candidate neeraj dangi, sirohi, aburoad, reodar, reodar assembly 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages