रीको पुलिस व आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता
- रीको पुलिस थाने के पीछे से चोरों ने चुरा लिए थे करीब 3 लाख के 250 किलो कॉपर वायर
आबूरोड-सिरोही
जल्दी अमीर बनने के चक्कर में चोर नए नए तरीके आजमा कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहे है, लेकिन पुलिस भी चोरों के इन प्रयासों के बावजूद उनके कारनामों का खुलासा करने में सफल हो रही है।
रीको पुलिस एवं आरपीएफ आबूरोड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों पूर्व आबूरोड रीको पुलिस थाना के पीछे से वल्वे ट्रेक के पास से भारी मात्रा में केबल पिछले दिनों ढाई सौ किलो केबल चोरी के मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से वायर बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
रीको थानाधिकारी राणसिंह सोढा ने बताया कि 4-5 जून को रात्रि में चोरों ने रेलवे लाइन पर लगे बिजली के करीब 250 किलोग्राम कॉपर वायर चुरा लिए थे। चोरी किए गए वायर की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई। रीको पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू की।
सिरोही पुलिस अधीक्षक क्लायणमल मीणा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी राणसिंह सोढ़ा व आरपीएफ निरीक्षक प्रदीपकुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक गोपालसिंह, एएसआई कैलाशचंद्र, हैड कांस्टेबल दशरथसिंह, कांस्टेबल बजरंग, जगदीश व मदनलाल की टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
पुलिस के अथक प्रयासों के बाद मामले में अमीरगढ़ जिला बनासकांठा गुजरात हाल करोई फली आबूरोड निवासी सुरेशकुमार गरासिया, बादल जोगी व मुकेशकुमार राठौड़, आबूरोड लोधवाड़ा, केसरगंज निवासी महेशकुमार पुत्र फकीरचंद लोधा को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया जायेगा।
TAG :
ARBUDANCHAL, ABUROAD, SIROHI, MOUNTABU, CRIME, THEFT, RAILWAY, RPF, RIICO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment