सेंट जॉन्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी का पर्व - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

शनिवार, 24 अगस्त 2024

सेंट जॉन्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी का पर्व

arbudanchal
सेंट जॉन्स स्कूल में मनाया जन्माष्टमी का पर्व 


आबूरोड @ अर्बुदांचल : सेंट जॉन्स स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व हर्ष, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में विशेष रूप से कक्षा एलकेजी से कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, गोपी, ग्वाले, वासुदेव, देवकी और यशोदा के रूप में सुंदर वेशभूषा धारण की. बच्चों ने झूला सजाने, माखन मथने, मटके सजाने और कागज से गाय बनाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया. 

arbudanchal
सेंट जॉन्स स्कूल में मनाया जन्माष्टमी का पर्व 

इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए "कृष्ण की दिव्य चित्रकला" नामक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने फड़, मधुबनी, पिछवाई और पट्ट चित्र जैसी पारंपरिक कलाओं का प्रयोग करते हुए श्रीकृष्ण के जीवन की विभिन्न घटनाओं को चित्रित किया. कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने "प्राचीन अंतर्दृष्टि: आधुनिक समाधान" विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. 

इस प्रतियोगिता में छात्रों ने रामायण और महाभारत से नेतृत्व के पाठ, वैदिक काल में महिला सशक्तिकरण, प्राचीन शहरी वास्तुकला और उसके आधुनिक समस्याओं के समाधान में उपयोग, स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद, योग और ध्यान जैसे विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. जन्माष्टमी के इस पर्व पर एक रंग-बिरंगा और मनोरम कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें श्रीकृष्ण के जीवन और उनके संदेशों को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया. नृत्य और भजनों ने इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया. स्कूल के मल्टीमीडिया हॉल में श्रीकृष्ण की एक सुंदर झांकी सजाई गई, जहाँ छप्पन भोग का आयोजन किया गया. 

जिसमें 56 प्रकार की मिठाइयाँ और पकवान भगवान को अर्पित किए गए. पूरे स्कूल परिसर में "जय श्री कृष्णा" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. सेंट जॉन्स स्कूल का यह आयोजन भक्ति, शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम था. जिसने सभी उपस्थित लोगों पर एक गहरी छाप छोड़ी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages