पतंजलि आयुर्वेद के एमडी और सीईओ आचार्य बालकृष्ण पहुंचे आबूरोड, दिया बड़ा बयान, कहा - हम लूट खसोट के है विरोधी - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

रविवार, 25 अगस्त 2024

पतंजलि आयुर्वेद के एमडी और सीईओ आचार्य बालकृष्ण पहुंचे आबूरोड, दिया बड़ा बयान, कहा - हम लूट खसोट के है विरोधी




आबूरोड @ अर्बुदांचल
:  ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय शांतिवन के आनंद सरोवर परिसर में मेडिकल विंग के 49वें माइंड-बॉडी-मेडिसिन तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से आयुर्वेद के डॉक्टर, वैद्य और शोधार्थी पहुंचे। सम्मेलन की शुरुआत हरिद्वार से आए पतंजलि आयुर्वेद के एमडी व सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा। हम उसके विरोधी हैं। फिर वह चाहे आयुर्वेद वाला ही क्यों न हो। जब एक रोगी हमारे पास आता है, तो वह हमें भगवान के भाव से देखता है, लेकिन यदि हमारे मन में यदि लूट और पैसे कमाने का भाव होगा। इससे बड़ा पाप नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जो सच्चे और ईमानदार चिकित्सक हैं, उनके साथ हम सर्वदा खड़े हैं, फिर वह किसी भी पैथी के हों। आज लोभ इतना हावी हो गया है कि पहले बीमार किया जाता है, फिर इलाज करते हैं। कोरोना के समय डर के कारण हजारों महिलाओं की डिलीवरी नार्मल हो गई है। अब सब सामान्य हो गया है, तो फिर से लोगों का धंधा शुरू हो गया है। हम लोगों ने अभी निदान के संदर्भ में 2600 श्लोकों का 18 छंदों में नई ग्रंथ की रचना की है। 1500-1600 वर्ष पूर्व निदान का ग्रंथ था। पहले के निदान के ग्रंथों में 225 के आसपास रोगों का वर्णन है, लेकिन हम लोगों ने 500 रोगों का वर्णन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages