सेन्ट पॉल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व |
आबूरोड @
पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने एक लघु नाट्य के द्वारा कृष्ण जन्म का मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया. नर्सरी, एलकेजी व एच के जी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रास गरबा कर सभी का ध्यान आकर्षित किया. तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बृज की फूलो की होली को सजीव रूप दिया. गीत आरंभ हैं प्रचंड पर कक्षा आठवीं से दसवीं की छात्राओं ने उत्साह से भरपूर नृत्य प्रस्तुत कर गीता के संदेश को दिखाया. कक्षा छठी से सातवीं के बच्चों ने “अच्युतम केशवम” भजन प्रस्तुत कर भक्तिमय माहौल बनाया. कक्षा पांचवी की छात्रा गीतिका ने कृष्ण जीवन पर अपनी कविता प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन सातवीं के हर्ष और कक्षा पांचवी के जय ने किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य वी. के. चौबीसा ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हम सभी के लिए आदर्श हैं तथा इन्हें अपनाकर हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं. इस आयोजन पर संस्था के अध्यक्ष श्री बन्ना लाल जी जाट एवं निदेशक सांवरमल जाट, संस्था की प्रशासनिक सदस्या श्रीमति सरिता जाट ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment