आदिवासी क्षेत्र में सिकल सेल एनिमिया बीमारी की रोकथाम में शत प्रतिशत जांच पर सीएमएचओ को किया सम्मानित - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

आदिवासी क्षेत्र में सिकल सेल एनिमिया बीमारी की रोकथाम में शत प्रतिशत जांच पर सीएमएचओ को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सीएमएचओ को किया सम्मानित

सिरोही @ अर्बुदांचल : 78वां स्वाधीनता दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास व नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सहित पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वाधीनता दिवस को लेकर आयोजन हुए। 

स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया । इस अवसर पर आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया। 

78वां स्वाधीनता दिवस पर डॉ. राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोही को जिला स्तर पर पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्य मंत्री ओटारामजी देवासी, सांसद लुम्बाराम जी चौधरी व जिला कलेक्टर शुभम चौधरी से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आनुवांशिक रोग सिकल सेल एनिमिया के उन्मूलन के लिए शत प्रतिशत जांच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के उपलक्ष्य में प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages