जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी
सिरोही @ अर्बुदांचल : जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयास से रेलवे ने पिंडवाड़ा तहसील समेत सिरोही जिला मुख्यालय के निवासियों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा प्रमुख ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव की मांग की जा रही है। जिसके चलते रेलवे ने भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का पिंडवाड़ा स्टेशन पर ठहराव किया है। इन ट्रेंन का ठहराव होने से तहसील क्षेत्र समेत सिरोही में निवासरत लोगों एवं यहां से व्यापार व अन्य कारणों गुजरात,दिल्ली आदि शहरों में रह रहे प्रवासियों को आवाजाही में काफी राहत मिलेगी।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग सरकार से लम्बे समय से की जाती रही है। समस्या को लेकर जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह,रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत करवाया था। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
गाड़ी संख्या 20983, भुज-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.08.24 से भुज से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा पिण्डवाडा स्टेशन पर 00.42 बजे आगमन एवं 00.44 बजे प्रस्थान करेगी।गाडी संख्या 20984, दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.08.24 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पिण्डवाडा स्टेशन पर 01.50 बजे आगमन एवं 01.52 बजे प्रस्थान करेगी। चिराग रावल भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment