आबूरोड @ अर्बुदांचल : चंद्रावती स्थित रीको ग्रोथ सेंटर फेज-प्रथम में नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण समारोह गुरुवार को राज्य के पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा आमजन को विद्युत संबंधी राहत दिलवाना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए तथा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के साथ काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए बिजली की व्यवस्था का सुदृढ़ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनता,जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से संवाद करते हुए प्रदेश में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धताओं के संबंध में विशेष प्रयास कर रहे हैं.जीएसएस का उद्घाटन करते मंत्री और सांसद |
सांसद लुंबाराम चौधरी ने औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आबूरोड को विकसित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की बात कही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत संबंधी राहत दिलाने की बात कही. उन्होंने केंद्र और राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को दिलवाने की बात कही. जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने क्षेत्र को इस जीएसएस से मिलने वाली राहत की सराहना करते हुए बताया कि राज्य सरकार आमजन को विद्युत संबंधी राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया.
बटन दबाकर किया जीएसएस का शुभारंभ
कार्यक्रम में अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण करके, बटन दबाकर जीएसएस का शुभारंभ किया. गौरतलब है कि डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित इस जीएसएस में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इस दौरान आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, डिस्कॉम के एसई हेमेंद्र जिंदल, टीए तरुण खत्री, एईएन धीरज शर्मा, दिनेश बंसल, बलवीर कच्छवाह, भाजयुमो जिला संयोजक अजयनाथ ढाका, मनीष परसाई, प्रवीण कुमार, सुरेश सिंदल, गणेश देवासी, अनुराधा, सीमा, दर्शिता समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment