तीन जिलों की जालौर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सिरोही जिले को भाजपा ने दिया मौका, लुंबाराम चौधरी को बनाया प्रत्याशी - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

रविवार, 3 मार्च 2024

तीन जिलों की जालौर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सिरोही जिले को भाजपा ने दिया मौका, लुंबाराम चौधरी को बनाया प्रत्याशी

-- मोदी शाह की जोड़ी ने एक बार फिर जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देकर सबको चौंकाया

-- आजादी के बाद पहली बार 3 जिलो की संसदीय सीट पर सिरोही के मूल निवासी को मौका

-- लुम्बाराम चौधरी को जालौर सिरोही से लोकसभा सांसद का टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत






सिरोही 3 मार्च। जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा संगठन ने संगठन के जमीनी कार्यकर्ता एवं किसान परिवार से आने वाले लुंबाराम चौधरी को टिकट देकर सभी को चौंका दिया। लगातार तीन बार सांसद चुने गए देवजी पटेल का टिकट काटकर इस बार सिरोही जिले के मूल निवासी लुंबाराम चौधरी पर भाजपा संगठन ने भरोसा जताया। वर्तमान में जिला परिषद सदस्य लुंबाराम इससे पूर्व पार्टी मे दो बार सिरोही जिला अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। उससे पूर्व प्रधान रहते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रधान के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
किसान नेता की छवि और चौधरी कलबी समाज से आने के कारण लुंबाराम को देवजी पटेल व दानाराम चौधरी के विकल्प के रूप में शुरू से ही भाजपा संगठन द्वारा देखा जा रहा था। नतीजतन इस बार एक सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी द्वारा सभी के बीच में एक स्पष्ट संदेश दिया गया।

लुंबाराम चौधरी के पैतृक निवास पर परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की।

टिकट मिलने के पश्चात सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव के दर्शन कर कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू
जालौर सिरोही लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर लुम्बाराम चौधरी ने रविवार को सारणेश्वर महादेव मंदिर में धोक लगाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि जालौर सिरोही में पानी की समस्या को दूर करने की प्राथमिकता रहेगी। माही का पानी जालौर सिरोही को मिले इसके लिए है प्रयास किए जाएंगे। सिरोही मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। लोकसभा क्षेत्र की सड़क शिक्षा चिकित्सा आदि जो भी समस्या होगी उसे दूर किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धरातल से जुड़े किसान व आम कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट देकर कार्यकर्ता का सम्मान किया है कार्यकर्ता कभी छोटा नहीं होता है जो काम करता है उसको भाजपा मौका देती है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि जालौर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के सारणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर मुँह मीठा कर जीत की बधाई दी। साथी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने लुम्बाराम चौधरी को जीत की अग्रिम बधाई दी। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी का जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages