डाॅ. जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित |
सिरोही। सिलोर गाँव निवासी एवं सिरोही से छात्र राजनीति की शुरूआत करने वाले व बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्त्ता नमो एप के पूर्व प्रदेश संयोजक,पूर्व एबीवीपी प्रदेश मंत्री,पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, वर्तमान बीकानेर सह संभाग प्रभारी डाॅ. जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित सिलोर को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा युवा नेता विक्रम सिंह केराल् ने बताया की डाॅ. राजपुरोहित ओजस्वी वाणी के धनी,प्रखर वक्ता व युवाओं के प्रेरणास्रोत है। 1999 से सक्रिय एबीवीपी में नगर मंत्री से लेकर प्रदेश मंत्री तक की ज़िम्मेदारी रही प्रदेश के अनेको बड़े आंदोलनो का नेतृत्व भ्रष्टाचार ओर बँगलादेशी घुसपेट विरोधी आंदोलन के प्रदेश संयोजक रहे। छात्र राजनीति में प्रदेश का चर्चित चेहरा राष्ट्रवादी विचार ओर धारा प्रवाह विषय पर बोलने के लिए प्रदेश में युवाओं के चहेते 2014 से भाजपा में सक्रिय नमो ऐप के प्रदेश संयोजक रहते हुए ऐप डाउनलोड में राजस्थान को प्रथम पायदान पर लाया, नवमतदाता अभियान के प्रदेश संयोजक रहे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के युवा टाउनहोल अभियान के संयोजक रहे,प्रदेश में युवाओं को भाजपा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक रहे। साथ ही आप भाजपा सोशल मीडिया के भी प्रदेश संयोजक रह चुके है!
सिरोही से की छात्र राजनीति की शुरुआत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment