गगनभेदी जयघोष के साथ निकली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

गगनभेदी जयघोष के साथ निकली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

- भगवान श्रीविश्वकर्मा जी की शोभायात्रा में दिखी सुथार समाज की एकता



सिरोही में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा



सिरोही। श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को लेकर सिरोही के सुथार समाज छः परगना द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की भव्य शोभायात्रा एवं पालकी निकाली गई। जयंती महोत्सव को लेकर कई आयोजन हुए। सचिव नारायण लाल ने बताया कि अलसुबह ही सभी छ: परगनो के निवासी समाज बंधु कुम्हारवाड़ा स्थित श्री विश्वकर्मा भगवान के मंदिर परिसर में जुटने लगे। शुभ मुहूर्त में सर्वप्रथम भगवान की आरती की गई। इसके पश्चात इस वर्ष के विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थियों का बहुमान किया गया। मौके पर आगामी वर्ष के चढ़ावों की बोलियां बोली गई जिसमें सभी समाज बंधुओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सवेरे 11:00 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे सुथार समाज के लोग आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी की भक्ति में नृत्य करते हुए व भगवान के गगन भेदी जयघोष करते झूमते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में चढ़ावों के लाभार्थी रथो में सवार थे। यात्रा सरजवाव गेट से होकर अहिंसा सर्किल एवं गौयली चौराहा होते हुए समाज भवन पहूंची। जहां लाभार्थी परिवार सुथार भागुदेवी पत्नी रूपाराम जी परिवार द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था अध्यक्ष लक्ष्मणराम मूलाजी, सचिव नारायण लाल, कोषाध्यक्ष अरविंद भीमजी, सहित कार्यकारिणी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने संभाली।



सिरोही में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा



शोभायात्रा में भगवान श्रीविश्वकर्मा की पालकी रही आकर्षण का केंद्र


भगवान श्रीविश्वकर्मा जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा में भगवान श्रीविश्वकर्मा जी की पालकी जिसमे भगवान श्रीविश्वकर्मा जी की तस्वीर थी जिसमे सुथार समाज ने  बड़े ही भाव से हर व्यक्ति ने पालकी के दर्शन के लिए  भक्ति का जन सैलाब उमड़ा।


सिरोही में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

सिरोही में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages