लायन भरतपाल बैंदा के द्वारा सामाजिक कुरूति को मिटाने की पहल कर गौशाला बनाकर लगातार बेहतरीन संचालन करने पर रीजन ऑफ द स्टार अवार्ड से सम्मानित किया |
सिरोही।
लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 E2 के संभाग पांच के संभागीय अधिवेशन में लायंस क्लब पिंडवाड़ा का दबदबा रहा। लायंस क्लब इंटरनेशनल की संभागीय अधिवेशन में आबूरोड स्थित एक होटल में संभागीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल देवेंद्र मदान विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर और संभागीय अध्यक्ष लायन डॉ. राजकुमार राज ने लायन भरतपाल बैंदा के द्वारा मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरूति को मिटाने की पहल कर सामाजिक सरोकार निभाते हुए गौशाला बनाकर लगातार बेहतरीन संचालन करने पर रीजन ऑफ द स्टार अवार्ड से सम्मानित किया।
पिंडवाड़ा में मोक्ष रथ के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं देने वाले लायन मुकेश रावल को सेवामूर्ति सम्मान डॉ. नूर मोहम्मद को चिकित्सा सेवा सम्मान डॉ. एआर चौधरी को हार्मोनी सम्मान क्लब अध्यक्ष लॉयन दिनेश रावल को जीव दया सम्मान लायन डॉ सी राम को एक्सीलेंस जॉन चेयरपर्सन अवार्ड लायन विष्णु गुप्ता को संभाग का सर्वश्रेष्ठ सचिव अवार्ड और लायन नरेंद्र मेहता को संभाग का सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष अवार्ड से सम्मानित कर लायंस क्लब पिंडवाड़ा को भी सर्वश्रेष्ठ क्लब का सम्मान मिला। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रातपाल लायन अनिल नाहर के द्वारा पिंडवाड़ा क्लब से पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन हनीश रावल पूर्व जॉन चेयरपर्सन लायन किशन प्रजापति पूर्व अध्यक्ष लायन महेश दान चारण के द्वारा क्लब में बेहतरीन तालमेल बनाकर क्लब को ऊंचाईयो तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाने पर तारीफ करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment