- सिरोही हवाई पट्टी पर प्राइवेट विमान से पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार
- नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्ष गाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे धीरेंद्र शास्त्री
सिरोही में जनसमूह का अभिवादन करते बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री। |
सिरोही (Sirohi) -
श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, भीनमाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर संगीतमय राम ऊर्जा सत्र का आयोजन 9 फरवरी तक किया जाएगा। प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर शामिल होने के लिए समाजसेवी प्रेम सिंह राव के निमंत्रण पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज सिरोही हवाई पट्टी पर निजी विमान से पहुंचे। इससे पूर्व सुबह 11:00 बजे डॉक्टर कुमार विश्वास भी इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सिरोही पहुंचे जहां से निजी वाहन द्वारा भीनमाल के लिए प्रस्थान किया। मंगलवार को ही शहर में कई व्हाट्सएप ग्रुप में बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने की सूचना वायरल हो गई थी। बाबा के आगमन पर शहर वासीयो में उत्साह देखते हुए बन रहा था सुबह से ही सिरोही स्थित हवाई पट्टी से लेकर सारणेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई थी। पूर्व में सिरोही हवाई पट्टी से सारणेश्वर महादेव मंदिर तक रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित था किंतु विमान 3 घंटे देरी से पहुंचने के कारण रोड रोड शो नहीं हो पाया जिससे सिरोही के आराध्याय सारणेश्वर मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ को मायूसी हाथ लगी। हालांकि हवाई पट्टी के बाहर लोगों ने बागेश्वर धाम की जयकारे लगाकर माहौल को धर्ममय कर दिया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी शहर वासियों को निराश ना करते हुए वाहन से बाहर निकाल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। हवाई पट्टी पर पहुंचते ही उनका स्वागत आयोजक प्रेम सिंह राव द्वारा किया गया। उनके साथ ही शहर के कई गणमान्य लोगो ने हवाई पट्टी पर माल्यार्पण कर बाबा का स्वागत किया।
राम मंदिर पर बोले बाबा त्रेता युग तो आ गया अब द्वापर युग की तैयारी है
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बाबा ने राजस्थान की जनता को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि राम मंदिर की स्थापना हो गई है उसके लिए आप सभी का साधुवाद, साथ ही राजस्थान में हाल बदलने पर जनता को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने आयोजक प्रेम सिंह राव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शीघ्र ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और राम राज्य स्थापित होगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में होगा अपने-अपने राम का काव्य पाठ
आयोजक एवं मंदिर के ट्रस्टी प्रेम सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर अध्यात्म से लेकर आधुनिक विज्ञान तक सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राव ने बताया कि दिनांक 7, 8 व 9 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास "अपने अपने राम" आयोजन होगा, 8 फरवरी- प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक प्रेम सिंह राव के संरक्षण में "स्कूल ऑफ राम द्वारा रामायण सेंटर खोला जाएगा, इसमें युवाओं को प्रभु श्री राम के जीवन को आदर्श मानते हुए लाइफ मैनेजमेंट एवं रामायण में समाहित आधुनिक विज्ञान के कुछ पहलू के बारे में बताया जाएगा, दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कवि कुमार विश्वास जी द्वारा अपने अपने राम का कार्यक्रम होगा, तीसरे दिन 9 फरवरी को - प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक प्रेम सिंह राव कि पहल पर " एक आधुनिक रोबोट की लांचिंग एवं रोबोटिक्स कि कार्यशाला आयोजित होगी इसमें लोगों को रोबोटिक्स एवं आधुनिक तकनीकी के बारे में बताया जाएगा" दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कवि कुमार विश्वास जी द्वारा अपने अपने राम का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment