सिरोही
जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने व सरकारी संपत्ति के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सिरोही कोतवाली पुलिस ने 5 नाबालिग किशोरों को दस्तयाब किया है।
पुलिस के मुताबिक सिरोही जिला अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में सिरोही थानाधिकारी हंसाराम सीरवी के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहा के पास स्थित गांधी पार्क में 26 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेडछाड करने व गार्डन में तोडफोड कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 24 घंटे के अन्दर सफलता प्राप्त की।
सिरोही नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट पेश की कि सिरोही में स्थित नगर परिषद के स्वामित्व युक्त गांधी पार्क में दिनांक 26 नवम्बर की दरम्यानी रात को महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगो ने छेडछाड कर सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतत्व मे चार टीमों का गठन कर अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारम्भ की गयी। अभय कमाण्ड स्थित फुटैज व शहर में विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज पता लगाये व खंगाले गये, काफी लोगो से पूछताछ की गई। तकनिकी सहायता से टीमों द्वारा कडी मेहनत करते हुये गोयली गांव में स्थित एक निजी हॉस्टल में अध्ययनरत पांच नाबालिग किशोरों को संरक्षण में लेकर पूछताछ की गयी। विधि से संर्घषरत किशारों ने घटना की रात्रि रावल ब्राहमण समाज छात्रावास के आगे खडी कार के पत्थर मारकर शीशा तोडा फिर गोयली चौराहा आकर एक होटल से एक सिगरेट का पैकेट खरीदा फिर गाधी पार्क में झूला झूलने हेतु गये वहां पर सिगरेट पी व झूला झूले फिर शरारत सूझने पर गांधीजी के मुर्ति के चारों तरफ लगे लाईट के पिलर उखाडे व बैंचे व गमले गिराये, गांधीजी की अनावरण शिलालेख को ढकने हेतु लगा प्लास्टिक के कवर को हटाकर गांधीजी प्रतिमा पर रखा, अनावरण पट्टिका पर गिली मिट्टी लगा दी, फिर रामपुरा रोड पर आकर सार्वजनिक निर्माण विभाग का साईन बोर्ड को उखाडने की कोशिश की पुनः गांधी पार्क में जाकर टोय ट्रेन को चलाने की कोशिश की नहीं चलने पर इलेक्ट्रीक स्वीच बोर्ड को तोडा फिर दीवार फांद कर सर्किट हाउस के पीछे से होकर पैदल पैदल पुनः गोयली रोड पर स्थित अपने हास्टल पर जाकर सो गये। विधि से संघर्षरत पांचो किशोरो को प्रिसिंपल मजिस्टेट सिरोही के समक्ष पेश किया गया जहां से पांचो निरूद्ध किशोरों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किशोर सुधार गृह भेजा गया।
TAGS : SIROHI CRIME NEWS, SIROHI POLICE, MAHATMA GANDHI STATUE, CIRME
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment