सिरोही :
सिरोही विधानसभा :
जिला मुख्यालय की इस सीट पर इस बार मतदान ख़ासाउत्साह नजर आ रहा है। कांग्रेस से मुख्यमंत्री सलाहकार रहे संयम लोढ़ा को मैदान में उतारा गया है, तो उनके सामने भाजपा से पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी लोढ़ा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित भी मैदान में है। अपराह्न 3 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 53.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत तक जाने की उम्मीद है।
रेवदर विधानसभा :
जिले की गुजरात सीमावर्ती सीट रेवदर में इस बार भाजपा कांग्रेस दोनों ने कोली समाज से ही प्रत्याशी मैदान में उतारा है। जहां भाजपा से लगातार चार बार विधायक रह चुके जगसीराम कोली मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस से रेवदर पँचायत समिति के पूर्व प्रधान व वर्तमान जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली में कड़ी टक्कर है। सीट पर 4 अन्य प्रत्याशी भी है। शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक जिले में सर्वाधिक मतदान 54.82 प्रतिशत हुआ है।
आबू पिंडवाड़ा विधानसभा :
जिले की आदिवासी बहुल विधानसभा में भाजपा से 3 बार के विधायक समाराम गरासिया व कांग्रेस से आबूरोड पँचायत समिति के वर्तमान प्रधान लीलाराम गरासिया में कड़ी टक्कर है। वहीं बीएपी के मेघाराम गरासिया भाजपा कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ कर परिणाम में चौका सकते हैं। अपराह्न तीन बजे तक आबू पिंडवाड़ा क्षेत्र में 52.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Tags :- Assembly Election 2023, rajasthan assembly election, sirohi, aburoad, reodar, mandar, mount abu, pindwada, sheoganj, bjp, congress
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment