रेवदर (सिरोही)
रेवदर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व सिंचाई विभाग से सेवानिवृत एक्सईएन गोपाल दाना ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा कांग्रेस पर रेवदर क्षेत्र में जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां शिक्षित व स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को दरकिनार कर रही है। दोनों पार्टियों में जाति के आधार पर वोट देने की होड़ है। प्रत्याशी के चयन में प्रत्याशी के विजन, शिक्षा व बेदाग छवि को दरकिनार किया गया है। दोनों पार्टियों के इस कदम पर क्षेत्र की जनता मतदान के जरिए जवाब देगी। उन्होंने जनता से स्वच्छ छवि व शिक्षित व्यक्ति को समर्थन देने की बात कही। इस दौरान दाना ने कहा कि उनके सिचाई विभाग में सेवाओं के दौरान उनके कार्यकाल में ही भैसासिंह समेत कई प्रोजेक्ट पूरे करवाये गए। जिले की बूंद बूंद का मेरे पास हिसाब है। किसान वर्ग से उनका सीधा संपर्क रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए विजन व सिंचाई विभाग में सेवाओं के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी।
#assemblyelection2023 #rajasthanelection2023 #sirohi #reodar #bjp #congress #election #rajasthanassemblyelection #vidhansabha
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment