- भाजपा चुनाव प्रभारी सांसद नारायणलाल पंचारिया व रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने जिला परिषद चुनाव में 11 नम्बर से भावाराम गरासिया व वार्ड- 12 कन्हैया लाल को जीत दिलवाने के लिए प्रचार
पंचायती राज चुनाव को लेकर सभा को संबोधित करते भाजपा चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया। |
सिरोही (आबूरोड). जैसे-जैसे मतदान की घड़ी नजदीक आ रही है चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है। भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी अपनी जीत दर्ज करवाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी समर्थन जुटाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जगह-जगह लाउडस्पीकर लेकर घूमते वाहन दिखाई दे रहे हैं वहीं गांवों में चुनाव चिन्ह के झंडे व पंपलेट वितरित करते कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। अब देखना यही होगा कि मतदाताओं को रिझाने में कौन सफल होता है। सोमवार को भाजपा से चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचारिया व रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने आबूरोड क्षेत्र के आवल, मूँगथला में चुनावी बैठक लेकर पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनावों में भाजपा को जीत दिलवाने के लिए समर्थन की अपील की।
सांसद पंचारिया ने सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से विकास का कमल खिलाने की अपील की। विधायक कोली ने सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से भाजपा को वोट देकर भाजपा का बोर्ड बनाने की बात कही। भाजपा आबूरोड ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष, सह प्रभारी राजेश पाटीदार, बलवंत सिंह, सरदार सिंह, आनन्द माली, प्रेम सिंह लोधा, विजय गोठवाल, नगाराम देवासी, लसमाराम गरासिया, मदनसिंह कोली समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
सेवादल जिला अध्यक्ष कमलेश रावल ने गांव-गांव घूमकर कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत दिलाने की आमजन से की अपील
आबूरोड क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष कमलेश रावल। |
सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष कमलेश रावल के नेतृत्व में पंचायती राज चुनाव को लेकर आबूरोड पंचायत समिति के वार्ड-12, 10, 11 एवं जिला परिषद के वार्ड 12-13 में आमजन से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मतदान को लेकर आदिवासी क्षेत्र के आमजन में लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है व आने वाले चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से पंचायत समिति में अपनी सरकार बनाएगा। जिलाध्यक्ष रावल ने राज्य सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के माउंट आबू ब्लॉक अध्यक्ष मंछाराम गरासिया, जिला महासचिव भंवरलाल गरासिया, माउंट आबू नगर अध्यक्ष कुणाल बोहरा ने पंचायत समिति के विभिन्न वार्ड संपर्क कर कांग्रेस को जिताने की अपील की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment