आबूरोड में प्रथम चरण के मतदान में उमड़े मतदाता, 12 बजे तक 30.28 प्रतिशत हुआ मतदान - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

आबूरोड में प्रथम चरण के मतदान में उमड़े मतदाता, 12 बजे तक 30.28 प्रतिशत हुआ मतदान

- पंचायती राज चुनाव -

आबूरोड में पंचायती राज चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए लगी कतार।

- 12 बजे तक 126 केंद्रों पर कुल 28122 मत दिए गए, शाम साढ़े पांच बजे तक होगा मतदान 


- सबसे कम पंचायत समिति के वार्ड-8 में 15.15 प्रतिशत व सबसे ज्यादा वार्ड-2 में 38.40 प्रतिशत हुआ मतदान




आबूरोड (सिरोही)। सिरोही जिले में पंचायती राज चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रथम चरण के मतदान शुरू हुए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की आवाजाही लगी रही। सुबह 10 बजे तक 13.57 प्रतिशत व 12 बजे तक 30.28 प्रतिशत मतदान हुआ। आबूरोड पंचायत समिति के 15 सीटों पर कुल 39 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं वहीं जिला परिषद की 3 सीटों पर 6 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। आमथला के एक बूथ पर सुबह मशीन में तकनीकी समस्या आने के चलते कुछ मिनट देरी से मतदान शुरू होने की जानकारी मिली। सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामस्वरूप जौहर के अनुसार सभी 126 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक कुल 28 हजार 122 वोट गिरे। इसमे सबसे कम पंचायत समिति के वार्ड-8 में 15.15 प्रतिशत व सबसे ज्यादा वार्ड-2 में 38.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

रेवदर में 21 सीटों पर मतदान 


प्रथम चरण में रेवदर पंचायत समिति की 21 सीटों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहे हैं। रेवदर क्षेत्र में स्थानीय विधायक जगसीराम कोली ने मतदान कर अधिकाधिक लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं रेवदर कांग्रेस नेता भी उम्मीदवारों के प्रचार में अंतिम क्षण तक जुटे रहे।


आबूरोड में मतदान से पूर्व लोगों के तापमान की जांच कर सेनेटाइजर लगाने के बाद दिया जा रहा मतदानकेंद्र में प्रवेश।


आदिवासी बहुल क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह

आबूरोड तहसील क्षेत्र की बात करें तो यहां आदिवासी बहुल इलाकों में मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। यहां गिरवर, आवल, मूँगथला में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी नजर आई। वहीं शहर से सटे मतदान केंद्रों पर कम भीड़ दिखाई दी।

चुनाव पर्यवेक्षक, कलेक्टर व एसपी ने केंद्रों का लिया जायजा

चुनाव पर्यवेक्षक शैली किशनानी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। आबूरोड पँचायत समिति के निचलागढ़, सुरपगला,भेसासिंह, जाम्बुडी, सांतपुर समेत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अभिषेक सुराना समेत अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी व कलक्टर ने  निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए फील्ड में मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages