- सिरोही जिले के आबूरोड में उमरणी गांव की घटना, दो गुटों में खूनी संघर्ष
आबूरोड (सिरोही).
देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच लॉकडाउन के चलते जहां एक तरफ लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल है। वहीं सिरोही जिले के आबूरोड में लॉकडाउन का मख़ौल उड़ाते हुए दो गुटों के करीब 1 दर्जन लोगों के बीच तलवारे चली। पुरानी रंजिश ने खूनी रूप दजर्न करते हुए पिता पुत्र की सांस छीन ली। वहीं पांच अन्य लोग लहुलुहान हो गए। घटना आबूरोड सदर पुलिस थाना क्षेत्र के उमरणी ऋषिकेश रोड की है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर पुलिस के मुताबिक उमरणी में एक युवती को दो माह पूर्व शादी की नियत से भगाकर ले जाने की बात को लेकर दो परिवारों में आपसी रंजिश चल रही थी। दो गुटों में आपसी रंजिश चल रही थी।इस रंजिश के चलते शुक्रवार को दोनों गुटों में धारदार हथियार से मारपीट शुरू हो गई। प्राणघातक हमलों के कारण उमरणी ऋषिकेश रोड निवासी शांतिलाल बावरी व उसके पिता समाराम बावरी की मौत हो गई। वहीं हेमा, बसंती, ताराराम समेत पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए आकराभट्टा राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर कर दिया गया। पुलिस ने देवाराम पुत्र उमाराम, वेलकम पुत्र रूपाराम व गोविंद पुत्र रूपाराम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
TAG :
#ARBUDANCHAL #ABUROAD #SIROHI #MOUNTABU #CRIME #MURDER
Sad news
जवाब देंहटाएं