किवरली गांव में आरएसएस का पथ संचलन, ग्रामीणों ने जगह जगह किया स्वागत - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

किवरली गांव में आरएसएस का पथ संचलन, ग्रामीणों ने जगह जगह किया स्वागत

किवरली गांव में पथ संचलन.

आबूरोड @ अर्बुदांचल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष निमित्त ओर मण्डल के किवरली गाँव मे पथ संचलन, शस्त्र पूजन व विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे बालिका विद्यालय मैदान पर सम्पन्न हुआ. प्रार्थना, वाहिनी रचना उपरांत आदर्श विद्या मंदिर के घोष की गूंज के साथ लगभग 400 स्वयं सेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए संचलन आरम्भ किया, जो रेबारी वास, मेघवाल वास, कलावंत वास,आदर्श विद्या मंदिर होते हुए पुन :बालिका विद्यालय पहुंचे. पूरे गाँव मे उत्साह व उल्लास का वातावरण था पुरे गाँव मे रेखांकन व रंगोलियों से सजाया गया. 



पूरे गाँव की मातृ शक्ति ने पुरे संचलन मार्ग पर पुष्प वर्षा की मार्ग क़ो रेखांकन से सजाया गया. कार्यकर्त्ताओ ने बडे परिश्रम, लग्न व जोश से तैयारियो क़ो पूरा किया. जिला सह कार्यवाह लीलाराम का बौद्धिक प्रेरणादायी रहा. उन्होंने संघ की स्थापना, संघ की सौ वर्षो की साधना मे आये कष्टों व परिणाम से अवगत करवाया शताब्दी वर्ष का यह पहला कार्यक्रम है. आगे वर्ष भर आयोजन होते रहेंगे, विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन के आप अंग है एवं आपने यह गणवेश धारण किया है. आप सौभाग्यशाली है कि यह माँ भारती के सपूतों की पहचान है.


विश्व का केवल एक हि धर्म है सनातन,शेष मत व मान्यताए है. इसलिए सनातन के अलावा अन्य हमेशा तलवार व धन बल से अपना मत मनवाने का प्रयास करते है. अंत मे प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages