धूमधाम से मनाया गया राजपुरोहित समाज का वार्षिक मेला - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

सोमवार, 19 मई 2025

धूमधाम से मनाया गया राजपुरोहित समाज का वार्षिक मेला

वार्षिक मेले में उपस्थित राजपुरोहित समाज के लोग

पिंडवाड़ा @ अर्बुदांचल : निकटवर्ती गांव बसंतगढ़ में श्री पंच तीर्थस्थल पावनधरा में सर्वजातीय राजपुरोहित समाज आबू पिंडवाड़ा का 14वां वार्षिक मेला रविवार को आसोतरा ब्रह्मधाम के गादीपति तुलसाराम जी महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ. मीडिया प्रभारी पन्नालाल पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक आबू पिंडवाड़ा समाराम गरासिया, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष गणपत सिंह देवड़ा, विप्र समाज के अध्यक्ष अशोक टाइगर, बसंतगढ़ सरपंच आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि


मेले में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए तुलसाराम जी महाराज ने कहा कि सभी भाइयों को प्रेम से रहना चाहिए. प्रेम से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहीं है. साथ ही समाज की बालिकाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो प्रतिभावान है, उनका सहयोग करना चाहिए. सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी कहा कि राजपुरोहित समाज में जो भी परिवार गरीब है, उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए समाज को सहयोग करना चाहिए. समाज मे प्रतिभावान छात्र छात्राएं जो गरीब है, उनकी आर्थिक सहायता करनी चाहिए और उनको उच्च शिक्षा में सहयोग करना चाहिए. 



विधायक समाराम गरासिया को मुख्य सड़क से ब्रह्मा मंदिर आने वाले रास्ते के बारे में जानकारी दी गई कि ये रास्ता बहुत सकरा है, उसको चौडा किया जाए और उस पर सीसी रोड बनाया जाए, ताकि आवागमन में  सुविधा हो सके. 

मंदिर पर ध्वजा चढ़ाते समाजबंधु


ब्रह्मधाम के अध्यक्ष हिम्मत राम राजपुरोहित ने कहा कि यहां केवल ब्रह्मा जी का मंदिर नहीं है. यहां पर ब्रह्मा विष्णु महेश सूर्य भगवान हनुमान जी सहित छोटे-मोटे 40 मंदिर है. इसलिए इसको पंच तीर्थ कहते हैं रास्ते की सुविधा की तरफ ध्यान देना चाहिए इस पर समाराम जी ने आश्वासन दिया है कि विधायक मद से रास्ते को ठीक करवाया जाएगा. इस मेले के प्रसादी के लाभार्थी परिवार श्रीमती सकुबाई धर्म पत्नी शंकर लाल जी लापा उनके पुत्र गोपाल पुत्रवधू मीना देवी राजपुरोहित सुपोत्र अरविंद पोत्र वधू श्रीमती विमला देवी सुपोत्र  अक्षय पोत्र पुत्र वधू आयुषी राजपुरोहित परिवार झाडोली का स्वागत तुलसाराम जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा किया गया. ब्रह्मा मुख्य मंदिर पर ध्वजा नारायण लाल पुत्र भोम जी राजपुरोहित नानरवाडा परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई. 


ब्रह्म धाम कमेटी के द्वारा सभी भामाशाहों स्वागत साफा पोसी दुपट्टा पहनाकर  किया गया. बाद में अगले वर्ष आयोजित होने वाले मेले की बोलियां बोली गई. कार्यक्रम का संचालन कमलेश राजगुरु सनवाड़ा ने किया. इस अवसर पर हिम्मत राजपुरोहित वर्दीशंकर पुरोहित, वगतीग पुरोहित, चेतन डूंगरी, भरत पुरोहित किवरली, धनजी राजपुरोहित, बसंत राजपुरोहित, चंदू राजपुरोहित, चुन्नीलाल, राजु भाई नितोडा, उम्मेद भाई, थानाराम, जमानाराम, जवाहरलाल, नरेश राजपुरोहित व रावजी पुरोहित, भरत राजपुरोहित  कासिन्दा, प्रवीण राजपुरोहित सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages