आमजन की कई वर्षों तक की मांग हुई पूरी, जोधपुर पुणे की नई ट्रेन सेवा शुरू, आमजन में खुशी का माहौल - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

रविवार, 4 मई 2025

आमजन की कई वर्षों तक की मांग हुई पूरी, जोधपुर पुणे की नई ट्रेन सेवा शुरू, आमजन में खुशी का माहौल

- पुणे जोधपुर की नई ट्रेन की हुई शुरुआत, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी एवं सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताई हरी झंडी


आबूरोड स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी

सिरोही : भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान को एक और बड़ी सौगात दी गई है,रविवार को नई ट्रेन की सौगात मिलने पर आबूरोड में स्वागत समारोह आयोजित हुआ।जोधपुर पुणे वाया आबू रोड पिंडवाड़ा होते हुए जोधपुर नई रेल सेवा चालू करने के लिये आम जनों की कई वर्षों से मांग की जा रही थी जो रविवार को पूरी हुई।रविवार को हड़पसर पुणे जोधपुर एक्सप्रेस के आबूरोड पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी एवं जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। विदित है,‌कि‌‌ इसी रेलगाङी को माननीय रेलमंत्री‌ अश्विनी जी वैष्णव ने पुणे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जो आबूरोड पहुंचने पर ट्रेन के पायलट का केंद्रीय मंत्री चौधरी व सांसद लुंबाराम चौधरी ने माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया।सांसद चौधरी ने नई रेलसेवा चालू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव,केंद्रीय रेल राज्य मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेन की शुरूआत ही नहीं, बल्कि भारत के विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की ओर एक अहम कदम भी है। और कहा पिछले 70 सालों में जो नहीं हुआ वह बीते 10 सालों में हुआ है. 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो रहा है. 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक जोड़े गए हैं ।

कई वर्षों से प्रवासियों की मांग चली आ रही थी कि पुणे से जोधपुर एक नई ट्रेन सेवा चालू की जाए जो मांग अब पूरी हुई।यह ट्रेन पुणे से शुरू होकर कल्याण,सूरत,अहमदाबाद,आबूरोड,पिण्डवाङा, जवाई बांध, जोधपुर जैसे मुख्य शहरों को जोड़ने का काम करेंगी। इससे न केवल आमजन को यात्रा में लाभ होगा बल्कि इससे व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी मिलेगें।इस अवसर पर पूर्व विधायक जगसीराम कोली, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ,आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण,मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल,चिराग रावल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दक्षा देवड़ा,भूपेंद्र सांभरिया,अजय नाथ ढाका,विजय गोठवाल,भागवत सिंह परमार,दिनेश कुमार,सागर राणा ,रमेश वैष्णव,मुकेश मोदी,निखिल कुमावत,भेरू गोयल,स्वीटी शर्मा,सीमा त्रिवेदी,शिवम् सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages