किवरली गांव में होगा भव्य राधे कृष्ण मंदिर का निर्माण, शिला पूजन के साथ हुई शुरुआत - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

किवरली गांव में होगा भव्य राधे कृष्ण मंदिर का निर्माण, शिला पूजन के साथ हुई शुरुआत

किवरली गांव में श्री राधे कृष्ण मंदिर के निर्माण की शुरुआत करते अतिथि


आबूरोड @ अर्बुदांचल : जिले के किवरली गांव में सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में ठाकुरजी के मंदिर में श्रीराधे-कृष्ण मंदिर के निर्माण कार्य शुरू किया गया है.  संत राहुल गिरी के सानिध्य में व सानिध्य शरद व्यास के पांडित्य और शिल्पकार शिवराम राजपुरोहित की देखरेख मे, ठाकुर शक्तिसिंह देवड़ा के मार्गदर्शन में व भरत राजपुरोहित की अध्यक्षता मे विधि विधान से शीला पूजन एव शिलान्यास का कार्यक्रम धूमधाम, ढ़ोल की धमाकेदार गूंज के साथ संपन्न हुआ.

मंदिर निर्माण कार्यक्रम में मौजूद भक्त

जिसमें गांव के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रहा. जिसमें 9 शिलाओं का पूजन 9 यजमानों द्वारा किया गया और शिला पूजन के पश्चात अपने अपने कर कमलो से यथा स्थान पर विराजमान कर उनका पूजन किया गया. श्री राधा -कृष्णा, ठाकुरजी व सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर सुमेरसिंह देवड़ा, पन्नालाल पुरोहित, कमलेश पुरोहित, नारायणसिंह देवडा, नरसाराम माली, भँवरसिंह देवड़ा, मोहनलाल सेन, वक्ताराम पुरोहित, बाबूलाल पुरोहित, अभयसिंह परमार, भोपालसिंह राठौड़, एडवोकेट विक्रम सिंह, धर्मेंद्र राजपुरोहित, लक्ष्मण भाई सोनी, चम्पालाल माली, पोपट सुथार,केसरसिंह देवड़ा, साकलाराम पुरोहित, सूरजमल दर्जी और कृष्ण मंदिर युवा मण्डल कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages