आबूरोड @ अर्बुदांचल : समीपवर्ती किवरली गांव में नवनिर्मित खेतलाजी मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार को शुरू हुआ. इसमें सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बालिकाओं ने सिर पर पर कलश रखकर गांव के हनुमान चौक, पुरोहित वास, कुम्हार वास, राजपूत वास होते हुए यात्रा निकाली.
वारी नाला स्थित खेतलाजी मंदिर से यात्रा शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई. धार्मिक भजनों पर झुमते हुए कलश यात्रा निकाली गई. इसके बाद हवन में आहुतियां दी गई. रात्रि में भरत राजपुरोहित झाडोली भजन मंडली ने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. भंवरलाल पुरोहित, जयप्रकाश पुरोहित, अनिल पुरोहित, गणपत पुरोहित, महेंद्र पुरोहित, नरेश पुरोहित, प्रवीण पुरोहित समेत समाजबंधु उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment