
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ आबूरोड के तत्वावधान में चुनावी आमसभा
आबूरोड @ अर्बुदांचल : रेलवे में कर्मचारी यूनियनों के चुनाव को लेकर संगठनों के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. पदाधिकारी अपनी अपनी यूनियन के लिए समर्थन जुटाने में जुटे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ आबूरोड के तत्वावधान में चुनाव को लेकर विशाल चुनावी आमसभा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित की गई. इसमें मुख्य वक्ता मजदूर संघ के अधय्क्ष एसआई जैकब और महामंत्री विनोद मेहता की उपस्थिति में सभा की शुरुआत की. सभा की अध्यक्षता आबूरोड शाखा-2 के अध्यक्ष एतेंद्र कुमारने की. महामंत्री विनोद मेहता ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि UPRMS द्वारा वर्ष 1965 में दास कमेटी का गठन करवाया. जिसमें हर 6 माह पर मिलने वाले महंगाई भत्ते का फॉर्मूला सुनिश्चित किया गया. जस्टिस मियाभोय ट्रिब्यूनल अवार्ड के माध्यम से UPRMS ने नाइट ड्यूटी भत्ते को शुरू करवाया व HOER रोस्टर में संशोधन करवा कर संशोधित दरों ओवरटाइम का भुगतान करवाया. वर्ष-1978 में प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस योजना शुरुआत के लिए UPRMS एक महत्पूर्ण हितधारक रहा. समय-समय पर NPS के विरोध में प्रदर्शन किया गया व संघर्ष आगे भी OPS मिलने तक जारी रखने का आश्वासन देते हुए मजदूर संघ के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.
![]() |
| उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ आबूरोड के तत्वावधान में चुनावी आमसभा |
संघ के अध्यक्ष एस. आई. जैकब ने रेल में श्रम आंदोलन को बचाए रखने के लिए मजदूर संघ के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए बताया कि UPRMS ने ट्रैक मेंटेनरो को ग्रेडपे-1900, 2400, 2800 दिलवाई तथा 4200 के लिए मांग लंबित है. सभी विभागों की टेक्नीशियन कैटिगरी में रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस दिलवाने, 12 घंटे के ड्यूटी रोस्टर को समाप्त करवाने, सभी कर्मचारियो को सेवा काल में न्यूनतम 5 पदोन्नति सुनिश्चित करवाने, डॉ आक्रायड फॉर्मूला के अनुसार 01.07.2023 से न्यूनतम वेतन 32500 करवाने, रनिंग स्टाफ को मिलने वाले माइलेज में से 70 प्रतिशत माइलेज को आयकर की सीमा का बाहर करवाने, 01.01.2004 के बाद भर्ती सभी कर्मचारियों को OPS के अनुरूप लाभ दिलाने और वास्तविक वेतन पर बोनस का भुगतान करवाने हेतु लगातार संघर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया.
सभा में मंडल से अनीश वाजपेयी, देवीसिंह, स्थानीय शाखा के नरेश सैनी, सुभाष जोशी, सुधीर जोशी, विशाल सिंह, प्रशांत चौहान, सुनील शुक्ला, अशद उल्ला, हर्षद, मुकेश मिश्रा, जाहिर नकवी, इंद्रसेन महावार, भूरालाल मीणा, रूपाराम देवासी, विद्या देवी, संगीता, मधु, बेबीदेवी, राधादेवी, कंचन, धनिष्ठा समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment