
खाटू श्याम परिवार के तत्वावधान में सामूहिक विशाल भजन संध्या
आबूरोड @ अर्बुदांचल : शहर के तरतोली रोड पर खाटू श्याम परिवार के तत्वावधान में सामूहिक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में श्याम भक्तों की भारी भीड़ से विशाल पंडाल भी छलक उठा. स्थानीय कलाकार शुभम मारू ने गणपति वंदना से भजनों की शुरुआत की.
![]() |
| खाटू श्याम परिवार के तत्वावधान में सामूहिक विशाल भजन संध्या |
मंदसौर से आई भजन गायिका अधिष्टा व अनुष्का ने बाबा के भजनों से लोगों का मन मोह लिया. दोनों बहनों ने "तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा", "तीन बाण के धारी तुम बाण चलाओ ना" समेत श्याम बाबा के प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी. भजनों पर श्रोता झूमने को विवश हो गए. महिला कलाकार ने अपने भजनों से लोगों की तालिया की गड़गड़ाहट के साथ लोगों का मन मोह लिया. इंदौर से आए भजन गायक पीयूष भावसार में एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों के प्रस्तुति देकर समा बांधा. श्री खाटू श्याम परिवार मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्भाली.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment