जालोर के केशवना पीएचसी का निरीक्षण करते सांसद लुम्बाराम चौधरी।
जालोर @ अर्बुदांचल : जालोर-सिरोही-सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुरुवार को जालोर प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवना (जालोर) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली, जिसे दूर करने के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
|
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर सहित हॉस्पिटल के विधि व्यवस्था की जांच कि गई। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में उपस्थिति रजिस्टर एवं विधि व्यवस्था की जांच कि गई।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दवा स्टॉक पंजी प्राप्त नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नहीं पाए जाने पर रजिस्टर में अब्सेंट लगाई गई। चौधरी ने अस्पताल में प्रयोगशाला जनरल वार्ड व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए सांसद चौधरी ने प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया और ओपीडी एवं दवा वितरण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम वासियों से भी बात कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी ने सीएमएचओ रमाशंकर भारती से फोन पर बात कर अस्पताल के अंदर आ रही कमियों को लेकर चर्चा की एवं जल्द से जल्द उन कमियों को पूरा करने की हिदायत दी।इस अवसर पर सिरोही उप प्रधान नारायण सिंह देलदर साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment