सिरोही. जिला परिषद की बैठक में चर्चा करते अधिकारी और जनप्रतिनिधि
सिरोही @ अर्बुदांचल : जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद में हुई. इसमें जिला प्रमुख पुरोहित ने अधिकारियों से दृढ़ इच्छाशक्ति एवं प्रतिबद्धता के साथ ग्रामीण अंचलों में जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य व केंद्र सरकार की भावना के अनुरूप योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्विति सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत करवाए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करवाने व नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने की बात कही. बैठक में सांसद लुंबाराम चौधरी ने सड़क पानी, बिजली जैसे विषयों पर आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक और पूर्णसंवेदनशीलता के साथ काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत करवाए जाने वाले कार्यों में प्रगति लाकर आमजन को राहत प्रदान करें.
आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों के अधिकारियों को बताई गई समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. बैठक में सदस्यों ने पेयजल, सड़क, शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रसद, खनन, सानिवि, सिंचाई व वन विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा की साथ ही राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के परिप्रेक्ष्य में जिले के लक्षित वर्ग को लाभान्वित कर योजनाओं की सफल क्रियान्विति करवाने की बात कही.
साधारण सभा में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने सदस्यों द्वारा बताए हुए विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विषयों को सामने रखा और विकास के साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक प्रयासों पर जोर दिया. इस दौरान् विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों में जनहित से जुड़े विषयों सड़क,पानी बिजली से जुड़े कार्यो को प्रमुखता से उठाया गया. बैठक में जिला प्रमुख पुरोहित ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इनके अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल द्वारा सदन को पूर्ववर्ती बैठक के कार्यवाही विवरण एवं अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. इस दौरान पंचायत समिति शिवगंज प्रधान ललिता कंवर, प्रधान सिरोही हंसमुख कुमार, प्रधान आबूरोड लीलाराम गरासिया, जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह माडाणी, किरण कुमार, मगन कोली, पदमा मीणा, मधु, अर्जुनराम, रामलाल, सुकी देवी, कन्हैयालाल, जोशना माली, रतनाराम, रतन कुवर, एसीईओ रंजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के उपनिदेशक राजेंद्र पुरोहित, कोषाधिकारी अंबिका राणावत समेत जिले के विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment