गुजरात एसओजी ने गुजरात सीमा से पकड़ी 9 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स, दो आरोपी गिरफ्तार, स्थानीय पुलिस के हाथ खाली - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

गुजरात एसओजी ने गुजरात सीमा से पकड़ी 9 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स, दो आरोपी गिरफ्तार, स्थानीय पुलिस के हाथ खाली




आबूरोड @ अर्बुदांचल : गुजरात-राजस्थान सीमा स्थित अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर गुजरात एसओजी ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 9 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये कार भी सिरोही जिले के विभिन्न थानों और चौकियों को पार कर गुजरात सीमा पहुंच गई थी, लेकिन गुजरात एसओजी की सतर्कता से इसे गुजरात में प्रवेश के साथ ही पकड़ लिया गया। वहीं जिले की पुलिस के हाथ खाली रह गए।
गुजरात पुलिस के अनुसार गुजरात-राजस्थान सरहद पर स्थित अमीरगढ़ चैकपोस्ट पर एसओजी ने मादक पदार्थ में शामिल एमडी ड्रग्स के साथ महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओजी को मिली सूचना के आधार पर बुधवार रात्रि में अमीरगढ़ चैकपोस्ट पर राजस्थान की तरफ से आने वाली एक कार को रूकवाकर चैक किया गया। इस दौरान कार सवार महिला और चालक से पूछताछ के दौरान दोनों घबरा गए। जिस पर एसओजी टीम ने कार की गहनता से तलाश की। आरोपियों की जेब में से एक थैली में करीब 97.5 ग्राम एमडी ड्रग्स पाई गई। जिसकी कीमत करीब 9 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई। इस पर पुलिस ने ड्रग्स और कार को जब्त कर आरोपी एमपी के मंदसौर जिले के सातखेड़ा निवासी नितिन पुत्र तुलसीराम भाटी और एमपी के नीमच जिले के जीरण निवासी सरोज पत्नी धर्मेंद्र गोपाल सुथार को गिरफ्तार किया गया। ये ड्रग्स कहां से लाई गई थी और गुजरात में कहा पर सप्लाई की जानी थी इसकी जांच जारी है।

आरोपियों से जब्त ड्रग्स और अन्य सामग्री


अमीरगढ़ पुलिस ने पकड़ी 11 लाख की शराब
उधर, गुरुवार को अमीरगढ़ पुलिस ने गुजरात सीमा अमीरगढ़ चैकपोस्ट पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान की तरफ से आ रहे एक ट्रक से 199 पेटी शराब बरामद की। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ट्रक चालक पुलिस की नाकाबंदी देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. पत्रकार महोदय आपके द्वारा बहुत ही अच्छी न्यूज़ लगाई जाती है आपसे निवेदन है कि विधानसभा क्षेत्र रेवदर कहीं गांव की समस्या है उसे समस्या का समाधान के लिए आप आवाज उठाई और जनता की आवाज को उजागर कीजिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जो भी समस्या है उसका फ़ोटो वीडियो और डिटेल मुझे भेज दो

      हटाएं

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages