- अध्यक्ष पद पर नेमीचंद अग्रवाल एवं सुकेश कुमार गोयल के बीच है मुकाबला
- मुख्य चुनाव अधिकारी भगवान अग्रवाल के नेतृत्व में चुनाव समिति कर रही कार्य, चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण
- 1158 मतदाता करेंगे मतदान
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार |
आबूरोड @अर्बुदांचल : श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट एवं श्री अग्रवाल समाज आबूरोड के 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी चुनाव प्रक्रिया के तहत 28 जुलाई रविवार को अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा।
श्री अग्रवाल समाज आबूरोड के चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी भगवान अग्रवाल ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छह पदों में से चार पद पर निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात शेष रहे अध्यक्ष पद एवं कोषाध्यक्ष पद पर 28 जुलाई रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक स्थानीय श्री अग्रवाल विष्णु धर्मशाला परिसर में मतदान होगा इस बीच चुनाव समिति सदस्यों के भोजन अवकाश के लिए 1:30 से 2:00 बजे तक मतदान पर रोक रहेगी । मतदाताओं की सुविधा के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं जिसमें से एक बूथ पर बुजुर्ग, विकलांग, बीमार, वरिष्ठ नागरिक सहित चयनित श्रेणी के मतदाता मतदान करेंगे। वहीं अन्य दो बूथ पर सामान्य मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी भगवान अग्रवाल ने बताया कि इस बार चुनाव में 1158 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मतदाता को अपना एक फोटो युक्त आईडी लाना अनिवार्य होगा। निर्धारित प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद पर नेमीचंद अग्रवाल एवं सुकेश कुमार गोयल के बीच मतदान होगा। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार अग्रवाल एवं अरुण गोयल के बीच मतदान होगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी भगवान अग्रवाल के नेतृत्व में गठित चुनाव समिति ने आज दिन भर मतदान स्थल श्री अग्रवाल विष्णु धर्मशाला परिसर में उपस्थित रहकर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप दिया। बूथ की संरचना के साथ ही बेलेट पेपर, मतगणना एवं परिमाणम घोषणा की तैयारी एवं पूर्व अभ्यास किया। चुनाव की तैयारी में मुख्य चुनाव अधिकारी भगवान अग्रवाल के साथ उनके चुनाव समिति के सदस्य दीपक अग्रवाल, दिनेश मंगल, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, सुनील आर्य, सीताराम आशीष गर्ग सुहागन, किरीट अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, नरेश मंगल, अशोक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अमित जैन, आशीष गर्ग, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुनील मित्तल, रौनक सिंगल, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, उपस्थित रहे।
उम्मीदवारों और समर्थकोँ ने किया जन संपर्क :
श्री अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नेमीचंद अग्रवाल एवं सुकेश कुमार गोयल ने अपने-अपने समर्थकों के साथ शहर के अग्रवाल मतदाताओं के प्रतिष्ठानों एवं घरों पर सघन जन संपर्क किया, फोन, मोबाईल, सोशल मीडिया के माध्यम से अपीलों के जरिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की जा रही है। चुनाव बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में चल रहे हैं चुनाव को लेकर पूरे अग्रवाल समाज में भारी उत्साह एवं जोश है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार अग्रवाल एवं अरुण गोयल ने भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर खुद के लिए मतदान की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment