रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह से मुलाकात करते जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी |
सिरोही @ अर्बुदांचल : जालौर-सिरोही-सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को नई ट्रेन चालू करने एवं पिंडवाड़ा सरूपगंज में ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह से मुलाकात की। चौधरी ने बताया कि पिण्डवाडा मार्बल पत्थर मंदिर निर्माण शिल्प कला की वजह से “शिल्प कला हब” के नाम से विश्व विख्यात है । इस क्षेत्र मे दो बडे सिमेंट प्लांट है। माल ढुलाई से हर वर्ष करोडो रूपय की आय अजमेर रेल-मण्डल को हो रही है। इन प्लांटो मे हजारो श्रमिक कर्मचारीगण कार्यरत है जो भारत के विभिन्न राज्यो से है।
इसी प्रकार स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन दिल्ली अहमदाबाद मार्ग पर पडता है इस मार्ग से अनेक ट्रेन गुजरती है परन्तु दिल्ली के लिए एक भी ट्रेन का ठहराव नही है । नई ट्रेन भुज से दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 20981/20982 का पिण्डवारा और स्वरूपगंज मे ठहराव देने से यहॉ के नागरिको को सुविधा यातायात सुगम होगा तथा रेलवे की आय मेे भी बढोतरी होगी।
चौधरी ने मंत्री से कहा कि नागरिको की यातायात को सुगम बनाने के लिए नई ट्रेन भुज से दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 20981/20982 का पिण्डवारा और स्वरूपगंज मे ठहराव किया जाए। चेन्नई अहमादाबाद 22919/22920 का विस्तार हिसार (वाया समदडी भीलडी ) तक किया जाए तथा इस गाडी का धनेरा, रानिवाडा , मारवाड भीनमाल जालोर और मोदराण पर ठहराव दिया जाए।
सालासर ऐक्सप्रेस 22421/22422 को गांधीधाम वाया समदडी-भीलडी तक विस्तार किया जाए तथा इस गाडी का धनेरा, रानिवाडा , मारवाड भीनमाल जालोर और मोदराण पर ठहराव दिया जाए। भगत की कोठी कामख्या एक्सप्रेस 15623/15624 को गांधीधाम वाया समदडी भीलडी तक विस्तार किया जाए तथा इस गाडी का धनेरा, रानिवाडा, मारवाड भीनमाल जालोर और मोदराण पर ठहराव दिया जाए। गांधीधाम से अमृतसर नई ट्रेन (वाया समदडी भीलडी) चलान की आवश्यकात है तथा तथा इस गाडी का धनेरा, रानिवाडा , मारवाड भीनमाल जालोर और मोदराण पर ठहराव दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment