आबूरोड. मानपुर सेनेटेशन पार्क में पौधरोपण करते पेंशनर समाज के लोग व अन्य। |
आबूरोड @ अर्बुदांचल : राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा आबूरोड के तत्वावधान में अमृत वन महोत्सव के तहत बुधवार को मानपुर कचरा निस्तारण केंद्र के सेनेटेशन पार्क के परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगरपालिका के चेयरमैन मगनदान चारण, पेंशनर समाज अध्यक्ष मदनलाल गर्ग की उपस्थिति में परिसर में आंवला, जामुन, नीम, गुलमोहर, अमरूद आदि विभिन्न प्रकार के 25 पौधे लगाए गए। पेंशनरों ने उनकी सुरक्षा, संरक्षण और सिंचाई की संपूर्ण जिम्मेदारी सेनिटेशन पार्क के प्रतिनिधियों के सहयोग से पूरी करने का संकल्प लिया। कि हम इन सभी 25 पौधो को विशाल और जनोपयोगी वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे। इसके लिए ट्री गार्ड और सिंचाई की व्यवस्था पेंशनर समाज की ओर से की गई है।
कार्यक्रम संचालक नरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि पेंशन समाज आबूरोड के वृक्षारोपण कार्यक्रम की श्रृंखला में 25 जुलाई को सुबह 9.30 बजे दरबार स्कूल के परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। कचरा निस्तारण केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार, एमआरएफ प्रभारी धर्मेंद्रकुमार, संकुल समन्वयक अयाज अहमद, कम्युनिटी मोबिलाइजर रंजीत कुमार, केहर सिंह, पूजा कुमारी, पेंशनर समाज के बाबूलाल दाना, मुकेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, नरेंद्रसिंह भाटी, मांगीलाल गोयल, पन्नालाल पुरोहित, भेरूसिंह चौहान, अलका गुप्ता, आयरिस आर्थर, प्रेमशंकर बैरवा, धर्मदत्त दवे, सैयद मोहम्मद, राजेंद्रकुमार शर्मा, राजेंद्र भटनागर, गुलाबचंद सिंदल, ओटाराम बामनिया, तुलसीराम, वजीर खान आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment