सिरोही सीएमएचओ कार्यालय को सील करते न्यायालय के कर्मचारी। |
सिरोही : जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का जिला मुख्यालय सिरोही सीएमएचओ
सिरोही सीएमएचओ कार्यालय को सील करते न्यायालय के कर्मचारी। |
प्रकरण के अनुसार रेवदर में करीब 8 वर्ष पहले आबूरोड निवासी अल्पेश सैन को चिकित्सा विभाग की एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी थी. इसमें अल्पेश की मौत हो गई थी. परिजनों ने मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या-1 आबूरोड में दावा पेश किया. जिस पर अधिकरण ने 2018 में क्लेम अवार्ड पारित करते हुए सीएमएचओ सिरोही को 18 लाख रुपए प्रार्थी को अदा करने के आदेश दिए थे.
सीएमएचओ सिरोही द्वारा राशि अदा नहीं करने पर प्रार्थी के अधिवक्ता महेंद्र कुमार शर्मा और ओमप्रकाश प्रजापत द्वारा वसूली के लिए इजराय की करवाई दर्ज कराई गई थी. करीब 6 वर्ष की लंबी समय अवधि व्यतीत होने पर भी सीएमएचओ सिरोही द्वारा अवार्ड की राशि जमा नहीं करने पर मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या-एक आबूरोड के न्यायाधीश मोहित शर्मा द्वारा वसूली के लिए कुड़की आदेश जारी किया गया था.
जिसकी पालना में न्यायालय के नजीर द्वारा प्रार्थी के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में कुड़की की कार्रवाई कर सीएमएचओ कार्यालय को सील किया गया. वहीं मामले को लेकर कुछ माह पूर्व विभाग ने हाईकोर्ट में अपील की थी, लेकिन मामले में कोई स्टे नहीं होने से न्यायालय के कार्मिकों ने सील की कार्रवाई को पूरा किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment