सिरोही : जिला मुख्यालय में स्थित श्री विश्वकर्मा सुथार समाज छात्रावास में आयोजित शिक्षा मंत्री के अभिनंदन समारोह एवं प्रतिभावान छात्रों के सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रधान हँसमुख कुमार, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर से सत्यनारायण, उदयपुर संभाग प्रभारी सीपी रावल, जालौर से ललित शर्मा एवं शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
समारोह में जिले भर के लगभग 350 निजी विद्यालय संचालकों ने भाग लिया। अपने मुख्य अतिथि संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य भर में निजी विद्यालयों को लघु, मध्यम एवं वृहद वर्गों में वर्गीकृत किया जाएगा एवं लघु एवं मध्यम वर्ग के विद्यालयों को उनकी फीस के आधार पर सुविधाओं में राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निजी विद्यालयों द्वारा ली जाने वाली मान्यता के दौरान लिए जाने वाले रजिस्टर्ड किरायेनामे के स्थान पर भविष्य में नोटरीकृत किराएनामे को मान्य किया जाएगा। साथ ही आरटीई से संबंधित सारे कार्य जिले स्तर के बजाय ब्लॉक स्तर से संपन्न कराया जाएगा।
सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर भेदभाव को समाप्त किया जाएगा।
साथ ही शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण रक्षा हेतु सभी बच्चों, शिक्षकों एवं आम जनता से पेड़ लगाने का आह्वान किया और उन्होंने स्वयं आज छात्रावास में एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया।
समारोह में शिक्षा मंत्री द्वारा जिले के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 के 20 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन अवधेश आढ़ा ने किया। इस अवसर पर संगठन के जिला प्रभारी मुकेश सुथार, जिला अध्यक्ष हनीश रावल, संरक्षक विजयपाल सिंह, जिला सलाहकार भवानी सिंह एवं निरंजन सिंह राठौड़, नरपत सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह शेखावत, राज नारायण मिश्रा, करण सिंह एवं स्कूल शिक्षा परिवार के जिले एवं ब्लॉक के पदाधिकारी एवं सुथार समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment