- चौधरी के सांसद बनने पर कार्यकर्ताओं में छाई खुशी के लहर, जीत के बाद भगवान सारणेश्वर महादेव एवं साधु संतों का लिया आशीर्वाद
नवनिर्वाचित सांसद लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार पहुंचे अपने गांव वाडेली। |
सिरोही : जालोर सिरोही के लोकसभा चुनाव में पूर्व आरसीए अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को 2 लाख से अधिक वोटों से हराकर भाजपा के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पिछली बार यहां से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने करीब ढाई लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। चौधरी की जीत के साथ ही भाजपा यहां से 5वीं बार लगातार जीतने में सफल हुई है। नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी का अपने निवास स्थान पर जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशों और आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी के पैतृक गांव वाडेली में इतनी भीड़ थी कि वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी। नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं एवम् आमजनता की एकजुटता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश व जालोर लोकसभा में किए विकास कार्यों की जीत है। सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया। वहीं जीत की घोषणा के बाद से ही थाल में दीप जलाकर व मिठाई लेकर परिवार एवम ग्रामीण द्वारा आरती कर मिठाई खिलाने के पलक-पावड़े बिछाए बैठे थे। चौधरी के आते ही परिवार के साथ ग्रामवासियों द्वारा आरती उतारी, मिठाई खिलाई व पहले की तरह आगे भी क्षेत्र की जनता के विकास व सेवा के लिए लग जाने का आशीर्वाद दिया।दूसरे दिन सुबह भगवान सारणेश्वर महादेव जी एवं नाडोल आशापुरा माताजी व साधु संतों का भी आशीर्वाद लिया।
चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प भारत व पीएम मोदी का जादू चला है। उनके विकास व योजनाओं की जीत है और तीसरी बार पीएम बनने जा रहे है। मोदी देश में फिर एनडीए की सरकार बन रही हे। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो भी अपेक्षित कार्य है,उन्हें करवाएंगे। जो काम अधूरे है,उनको प्राथमिकता से पूरा करवाएंगे।
पानी और जिला मुख्यालय को रेल से जोड़ना पहली प्राथमिकता :-
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि जालौर-सिरोही-सांचौर लोकसभा क्षेत्र में पानी और सिरोही जिले में रेलवे की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। ये दोनों उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दिशा में काम करेंगे। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर जोर देंगे। क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है। तीनो जिले मेरे अपने है, लोकसभा क्षेत्र को हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। तीनो जगह सुविधाओं पर फोकस होगा।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि जालोर लोकसभा क्षेत्र से बड़े अंतराल से जीत दर्ज करने वाले सांसद लुंबाराम चौधरी के आवास पर बधाई देने वालों का तांता मंगलवार रात से लेकर बुधवार तक लगा रहा। सांसद चौधरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी राष्ट्रीय पदाधिकारी ने फोन पर चौधरी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदेश के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जालौर एवं सिरोही के जिलाध्यक्ष जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, जिला प्रमुख, प्रधान, मोर्चो के जिला और प्रदेश पदाधिकारीयों ने भी बधाई दी।जालौर सिरोही सांचौर से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता सांसद को बधाई देने के लिए वाडेली पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment