सीवरेज का गुणवत्ताहीन कार्य देख सांसद चौधरी बोलें - एलएनटी और रूडिप की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सड़कें लावारिस हालत में है - Arbudanchal

Arbudanchal

Rajasthan's famous hill station Mount abu and surrounding area Aburoad

Breaking News

शनिवार, 29 जून 2024

सीवरेज का गुणवत्ताहीन कार्य देख सांसद चौधरी बोलें - एलएनटी और रूडिप की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सड़कें लावारिस हालत में है

- 15-20 दिन के अंदर बनी हुई रोड चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट



सिरोही शहर में सीवरेज कार्य का जिला कलक्टर के साथ निरीक्षण करते सांसद लुम्बाराम चौधरी

सिरोही @ अर्बुदांचल : सिरोही जिले में जिला मुख्यालय और आबूरोड शहर में एलएंडटी द्वारा सीवरेज का कार्य किया जा रहा है, लेकिन सीवरेज कार्य में लगातार लापरवाही सामने आ रही है. सिरोही शहर में एलएनटी एवं रुडिप के चल रहे कार्य को लेकर जगह-जगह नई सड़क बनाई जा रही है,इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क बनने के 15-20 के अंदर ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी वजह से अब स्थानीय शहर वासी भी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज 15-20 दिन के अंदर ही उखड़ने लगी है तो ऐसे में यह सड़क कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी।
सिरोही शहर में सीवरेज कार्य का जिला कलक्टर के साथ निरीक्षण करते सांसद लुम्बाराम चौधरी


एलएनटी और रुडिप की लापरवाही के कारण सिरोही शहर के हालत दिनों दिन बिगड़ रहे है।सिरोही शहर में सड़क धसने के मामले को लेकर शनिवार को जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ पैलेस रोड पहुंच कर संज्ञान लिया। जहां अभी कुछ दिनों पहले ही बनी रोड सही नहीं बनाने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने आपत्ति जताई।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि आज पेलेस रोड पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही सांसद लुम्बाराम चौधरी तुरंत कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ मौक़े पर पहुंचे। जहां पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, रुडिप के अधिकारी, एलएनटी के अधिकारियों को बुलवाकर रोड की गुणवत्ता की लापरवाही को लेकर अवगत करवाया। जिस पर कलेक्टर शुभम चौधरी ने एलएनटी एवम रुडिप के अधिकारियो से रोड की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौपने के लिए आदेशित किया और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही के आदेश दिये व शहर मे सभी जगह कार्य की जाँच के आदेश दिये। वहीं सांसद लुंबाराम चौधरी ने एलएनटी एवम रुडिप के अधिकारी को सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर फटकार लगाई।एवम जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली, रमजान खान समेत कार्यकर्ता और शहरवासी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment

Pages