
पेंशन दिवस एवं वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह
आबूरोड @ अर्बुदांचल : पेंशनर समाज भवन जूनी खराड़ी आबूरोड में शनिवार को राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा आबूरोड और तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त सहयोग से पेंशन दिवस एवं वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में पेंशनर समाज आबूरोड उपशाखा अध्यक्ष मदनलाल गर्ग, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआथ की गई.
मंच संचालक नरेंद्रसिंह भाटी ने पेंशन दिवस के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि पेंशन दिवस का आयोजन भारतीय रक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. डीएस नकारा द्वारा पेंशनर एवं उनके हितों के संबंध में किए गए लंबे संघर्ष और कानूनी लड़ाई के उपरांत 17 दिसंबर 1982 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनरों के हक में दिए गए फैसले को याद करने के लिए किया जाता है. कार्यक्रम के प्रारंभ में पेंशनर समाज, आबूरोड के अध्यक्ष द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं तारा संस्थान के प्रतिनिधियों को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया. इसके उपरांत उपशाखा आबूरोड के वरिष्ठ पेंशनर साथी, जो की 75 वर्ष से ऊपर एवं 80 वर्ष की आयु से कम है, उन्हें तारा संस्थान उदयपुर के प्रतिनिधि आरती चित्तौड़ा, मीना, गिरीश त्रिवेदी, अजयसिंह राजपूत ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने आबूरोड उपशाखा के पूरे वर्षभर तक के आय-व्यय का और विभिन्न गतिविधियों में खर्च की गई धनराशि ब्यौरा प्रस्तुत किया. अध्यक्ष मदनलाल गर्ग ने अंत में पेंशन समाज आबू रोड का परिचय देते हुए समाज द्वारा किए जाने वाले पेंशनरों एवं फैमिली पेंशनरों के हित में किए जाने वाले कार्यों, सामाजिक सेवा कार्यों आदि की समस्त जानकारी से अवगत करवाया. मीडिया प्रभारी पन्नालाल पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपशाखा आबूरोड के पूर्व अध्यक्ष मगनलाल खंडेलवाल, सीताराम वैष्णव, संरक्षक शंभूलाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सचिव बाबूलाल दाना, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाबचंद शर्मा, कार्यालय अध्यक्ष नरेंद्रसिंह भाटी, प्रेमशंकर बैरवा, राजेंद्र कुमार जोशी ,अलका गुप्ता, भैरु सिंह चौहान, सरला शर्मा, कैलाशपुरी, लक्ष्मण लाल जीनगर, वगत सिंह परमार, मांगी लाल गोयल, गोविंद सिंह राठौड़ , करण सिंह, अचला राम परमार, हीरसिंह इंदा, अशोकसिंह राव, दामोदरप्रसाद चतुर्वेदी, कमला चारण, अमीचंद खंडेलवाल समेत करीब 90 पेंशनरों एवं फैमिली पेंशनर्स ने भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment