क़्वालिटी जांच के लिए कोर कटिंग
आबूरोड @ अर्बुदांचल : किवरली ग्राम पंचायत में पिछले दिनों हुई रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने सरपंच किवरली के विरुद्ध भारी अनियमितता की शिकायत है. उपखंड अधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन में बताया कि किवरली ग्राम पंचायत द्वारा सितम्बर-2024 में सीसी रोड का निर्माण करवाया गया है. इसमें मापदंड अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है.
ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार से मिलीभगत कर पंचायत प्रशासन ने कोटेशन के आधार पर 50 लाख से भी अधिक लागत की सीमेंट सड़क का काम दे दिया. बिना नाली निर्माण के गुणवत्ताहीन कार्य किया गया नियमानुसार 28 दिन तक तराई होने के बाद क़्वालिटी रिपोर्ट के लिए कोर कटिंग का प्रावधान है. रिपोर्ट आने के बाद माप पुस्तिका में इंद्राज होने और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने के बाद समायोजन होता है. जिसके बाद विभाग द्वारा भुगतान करने का प्रावधान है. लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा ठेकेदार से मिलभगत कर वर्क आर्डर के 18 दिन बाद ही भुगतान कर दिया गया है, जबकि क़्वालिटी जांच के लिए कोर कटिंग 5 नवम्बर को की गई है. भुगतान 1 अक्टूम्बर को ही कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने, सम्पूर्ण राशि राजकोष में जमा कराने और दोषी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सभी जगह यही हाल है
जवाब देंहटाएंसच्चाई को आगे लाने के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएं