लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आबूरोड @ अर्बुदांचल : दीपावली के दूसरे दिन सदर थाना क्षेत्र के चनार-आवल मार्ग पर एक नमकीन सप्लाई ऑटो रिक्शा चालक के साथ कुछ बदमाशों के रुपए, मोबाइल और सामान लूटने के मामले में दो आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार 2 ननम्बर को प्रार्थी हर्षित अग्रवाल पुत्र सुनीलकुमार अग्रवाल निवासी आबूरोड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह आबूरोड शहर और उसके आसपास के गांवो में जाकर दुकानदारों को नमकीन सप्लाई करने का व्यापार करता है. 2 नवम्बर को वह और उसका ड्राइवर जगदीश नमकीन भरकर सुबह करीब 10 बजे आबूरोड से मूंगथला, आवल बावलाफली में नमकीन सप्लाई करने के लिए निकले थे. मूंगथला से अन्दर गांव के रास्ते से आवल होते चनार जा रहे थे. रास्ते मे आवल से निकलते ही समय दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही बावलाफली के पास पहुंचे, तभी हमारे पीछे से तीन बाइक पर 4-5 लडकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उसकी गाडी के आगे बाइक को आडे खडा कर हमको रुकवाया. बदमाशों ने रास्ते में पहले घात लगाकर करीब 12-13 युवक वहां हाथों में लाठी सरीये व चाकू लेकर पहले से बैठे हुए थे. गाडी रुकते ही आरोपियों में से दो जनों ने ड्राइवर जगदीश को गाडी से नीचे उतारकर पकड लिया और एक लडके ने प्रार्थी गले पर चाकू रखकर उसे धमकी दी कि तेरे पास जो रकम है वो हमे दे दे नही तो जान से मार देंगे। आरोपी ने उसके पास रखे बैग को छीन लिया और उसमें से करीब 12-13 हजार रुपये नकद रखे हुए निकाल लिए. उसका मोबाइल भी छीन लिया. परिवादी की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना स्थला का थानाधिकारी राजीव भादू ने मौका मुआयना कर अलग-अलग टीमों से अज्ञात आरोपियों की तलाश करवाई। दीपावली के दो दिन बाद क्षेत्र में भीडभाड ज्यादा होने से मामले में अज्ञात आरोपियों को नामजद कर तलाश करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद गिरवर और आसपास के गांवो और सीमावर्ती क्षेत्र रबारीया अमीरगढ आदि गांवो के भी पूर्व में सम्पति संबंधी अपराधो में वांछित आरोपियों की जानकारी लेकर अज्ञात आरोपियों को नामजद किया. मामले में वांछित आरोपी हरीश कुमार पुत्र मेलाराम गरासिया निवासी गिरवर और दिनेशकुमार पुत्र रमेशकुमार गरासिया निवासी चौहानों की फली गिरवर को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से लूटा गया मोबाइल बरामद कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दिनेश आला दर्जे का बदमाश
वारदात में शामिल आरोपी दिनेश कुमार पूर्व में थाना आबूरोड शहर व आबूरोड सदर के दो मामलों में फरार चल रहा था और आरोपी ने फरारी के दौरान इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी दिनेश आले दर्जे का बदमाश प्रवृति का है, जो घटना करने के बाद रेवदर व अनादरा क्षेत्र में स्थित कुओ पर जाकर छिप जाता है और अपनी जगह बदलता रहता है, जिसकी काफी लम्बे समय से तलाश थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment