- सांसद के प्रयास से आम जन को मिली राहत अब सिरोही मंडार हाईवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टोल टैक्स के बारे में बताते सांसद लुम्बाराम चौधरी। |
सिरोही @ अर्बुदांचल : जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सिरोही मंडार हाईवे पर टोल टैक्स को आज बंद कर दिया गया है. टोल टैक्स बंद होने से आम जन को काफी राहत मिलेगी। ज्ञात रहे कि सांसद लुंबाराम चौधरी पिछले काफी समय से सिरोही-मंडार हाईवे पर लगे टोल टैक्स को बंद करने को लेकर मांग करते आ रहे हैं, लेकिन टोल टैक्स की एजेंसी बार-बार हाई कोर्ट से स्टे लाकर टोल अवधि पूरी होने के बाद भी लम्बे समय से टोल वसूला जा रहा था। इसी को लेकर सांसद चौधरी 3 जुलाई 2024 को दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर टोल टैक्स को बंद करने कीमांग रखी गई थी। परिवहन मंत्री द्वारा कार्रवाई करते हुए पुन: 5 अगस्त 2024 को अधिकारियों को पत्र लिखकर सांसद चौधरी को जवाब प्रस्तुत किया गया था।
जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि दिनाक 19 जुलाई 2022 को इस टोल की अवधि को पूरा होना था, लेकिन कोविड के कारण इसकी दिनांक बढ़कर 19 जनवरी 2023 को टोल बंद करने का राजस्थान सरकार का निर्णय हुआ, इसके बावजूद भी टोल वसूली चालू रखी गई थी। तत्कालीन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सिरोही प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी को भी कई बार सिरोही मंडार के टोल को बंद करने के लिए ज्ञापन दे चुके थे, लेकिन तत्कालीन सरकार और टोलकर्मियों की मिली भगत के कारण बंद नहीं हुआ था। तत्कालीन राजस्थान सरकार और ठेकेदार की मिलीभगत होने से न्यायालय में सही जवाब पेश नहीं किया जा रहा था। इस कारण 2 साल में करीब 20 बार कोर्ट का स्टे ला कर बार-बार टोल वसूली की जा रही थी। टोल टैक्स को बंद करवाने के लिए आमजन एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment