आबूरोड. मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर टैंकर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते आबूरोड के रेलवेकर्मी समदरसिंह राठौड़। |
आबूरोड @ अर्बुदांचल : मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर रेलवे ट्रेक संख्या तीन पर खड़ी मालगाड़ी के पेट्रोल टैंकर में आग लगने से हड़कम्प मच गया। इस दौरान आबूरोड के रेलवे अधिकारी समदरसिंह राठौड़ ने तत्परता दिखाते हुए लाइन नंबर-दो पर खड़ी हमसफर एक्सप्रेस के कोच से अग्निशमन यंत्र निकालकर तुरंत आग बुझाने का कार्य किया। बाद में ड्यूटी पर कार्यरत अन्य सभी रेलवे स्टाफ भी पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के एक टेंकर वेगन (बीटीपीएन) के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई। नजदीज़ के ही प्लेटफॉर्म पर यात्री गाड़ी हमसफर एक्सप्रेस आकर खड़ी थी। घटना से यात्रियों में भय का माहौल हो गया।
इसी दौरान आबूरोड के रेलवेकर्मी समदर सिंह राठौड़, जो मारवाड़ जंक्शन पर सीटीआई पद पर कार्यरत है, उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर पास खड़ी यात्री गाड़ी के कोच से अग्नि शमन यंत्र निकालकर आग की चपेट में आए टैंकर को बुझाने का कार्य किया। पहले नीचे से और बाद में टैंक के ऊपर सीढ़ी पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर साहसिक कार्य किया। इस कार्य के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन पदाधिकारियों ने सीटीआई की सराहना करते हुए सभी रेलकर्मियों से इसी प्रकार कार्य कर रेल तंत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment