आबूरोड. पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी करते सियावा सरपंच। |
आबूरोड @ अर्बुदांचल : ग्राम पंचायत कार्यालयों में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सरपंचों ने तालाबंदी कर मांगों के समर्थन में रोष जताया। ऐसे में पंचायतों में कामकाज भी प्रभावित हुआ।
सरपंच संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष और सियावा ग्राम पंचायत के सरपंच दौलाराम गरासिया ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पंचायत कार्यालय तालाबंदी कर विरोध जताया गया। इसमें सरकार द्वारा एसएपसी, एफएफसी और मनरेगा पिछले बकाया राशि की किश्त राशि ग्राम पंचायत के खातों में नहीं डाली गई है। आगामी 10 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं होने पर 18 जुलाई को प्रदेश स्तर पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सियावा समेत विभिन्न ग्राम पंचायत कार्यालयों पर तालाबंदी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment