पिंडवाड़ा स्टेशन का नया प्रस्तावित स्वरूप। |
आबूरोड @ अर्बुदांचल : रेलवे की ओर से अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का कार्य जारी है। इसमें अजमेर मण्डल में अजमेर-आबूरोड रेलखंड स्थित पिण्डवाडा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। मंडल की गति शक्ति यूनिट, इंजीनियरिंग विभाग समेत अन्य विभागों के आपसी समन्वय से इस स्टेशन के कायाकल्प का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
योजना के अंतर्गत पिण्डवाड़ा स्टेशन पर वर्तमान में प्लेटफार्म सर्फेसिंग का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन का मैन एंट्रेंस बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो गई है. इसके अलावा सेकंड एंट्री बिल्डिंग, सर्कुलर एरिया का डेवलपमेंट, टॉयलेट ब्लॉक और टीएसएस बिल्डिंग के कार्य भी किए जा रहे हैं। योजना में चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण लगातार रेल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
अमृत स्टेशन योजना के तहत 19.55 करोड़ रुपए में पिंडवाड़ा स्टेशन पर अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान, प्रवेश कक्ष का प्रावधान, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, लिफ्ट, संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक व अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान, दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ, बेहतर साइनेज, होर्डिंग एवं स्मारकीय झंडे का प्रावधान, बेहतर फर्नीचर, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड और 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment